हेडलाइनब्यूरोक्रेट्स

IAS न्यूज: चीफ सेकरेट्री अमिताभ जैन सहित ये IAS होंगे अगले साल रिटायर, अर्धवार्षिकी हुई जारी, नये सीएस की नये साल से शुरू होगी तलाश

रायपुर 30 अप्रैल 2024। अगले साल चीफ सेकरेट्री अमिताभ जैन (Chief Secretary Amitabh Jain) सहित चार IAS रिटायर होंगे। रिटायर होने वाले IAS अफसरों में दो मौजूदा कलेक्टर भी शामिल है।पेंशन, ग्रेच्युटी सहित अन्य उत्तरदायी प्रक्रिया को पूर्ण करने राज्य सरकार की तरफ से शासकीय अधिकारियों व कर्मचारियों की रिटायरमेंट के एक वर्ष पूर्व अर्धवार्षिकी आदेश जारी करता है।1989 बैच के मौजूदा चीफ सेकरेट्री अमिताभ जैन अगले साल 30 जून को रिटायर होंगे।

जाहिर है मौजूदा चीफ सेकरेट्री के रिटायरमेंट के पूर्व राज्य सरकार को नये चीफ सेकरेट्री की भी तलाश करनी होगी। हालांकि सीनियरिटी के हिसाब से 1991 बैच की रेणु जी पिल्ले सीएस की रेस में (Renu ji Pillai is leading in the CS race)सबसे आगे हैं। वहीं अन्य दावेदारों में 1992 बैच के एसीएस सुब्रत साहू (ACS Subrata Sahu of 1992 batch), 1993 बैच के अमित अग्रवाल (Amit Aggarwal of 1993 batch), 1994 बैच की ऋचा शर्मा (Richa Sharma) व मनोज पिंगुवा (Manoj Pinguwa) के भी नाम हैं।

अगले साल से नये चीफ सिकरेट्री होगी तलाश शुरू

अगले साल जनवरी-फरवरी से नये चीफ सेकरेट्री की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू होगी। हालांकि 1993 बैच के अमित अग्रवाल और 1994 बैच की निधि छिब्बर और विकासशील अभी सेंट्रल में हैं, लिहाजा उन्हें लेकर राज्य सरकार का क्या निर्णय होता है, ये प्रक्रिया शुरू होने के बाद मालूम चलेगा, फिलहाल जो जानकारी है, उसके मुताबिक सीनियरिटी के लिहाज से रेणुजी पिल्ले अभी सबसे आगे हैं।

क्या छत्तीसगढ़ में पहली महिला चीफ सेकरेट्री बनेगी? (Will become the first woman Chief Secretary in Chhattisgarh?)

सब कुछ ठीक रहा तो रेणुजी पिल्ले छत्तीसगढ़ की पहली महिला चीफ सेकरेट्री बन सकती है। महिला सम्मान की बात करने वाली मौजूदा बीजेपी सरकार भी जरूर चाहेगी, कि जो अब तक नहीं हुआ, वो अपने कार्यकाल में जरूर करे। छत्तीसगढ़ के 24 साल में आज तक कोई महिला चीफ सिकरेट्री नहीं रही है। इंदिरा मिश्रा सीएस बनने की दौड़ में एक वक्त थी, लेकिन उन्हें ACS से रिटायर होना पड़ा। वहीं इससे उलट मध्यप्रदेश वीरा राणा, तेलंगाना में शांति कुमारी, उत्तराखंड में राधा रतूड़ी सहित कई अन्य राज्यों में महिला चीफ सेकरेट्री पोस्टेड हैं।

ये IAS अगले साल होंगे रिटायर

चीफ सेकरेट्री अमिताभ जैन के अलावे राजस्व मंडल के सचिव टोपेश्वर वर्मा, बलौदाबाजार कलेक्टर केएल चौहान, नारायणपुर कलेक्टर विपिन मांझी, संजय अलंग, आनंद मसीह, रीता शांडिल्य, जीआर चुरेंद्र और शारवा वर्मा भी अगले साल रिटायर होंगे। जून में जहां सीएस अमिताभ जैन रिटायर होंगे, तो वहीं टोपेश्वर वर्मा, केएल चौहान और विपिन मांझी भी अगले साल अक्टूबर तक में रिटायर हो जायेंगे। वहीं संजय अलंग जुलाई में, आनंद मसीह अगस्त में, रीता शांडिल्य सितंबर में, जीआर चुरेंद्र और शारदा वर्मा दिसंबर में रिटायर होंगे।

 

Back to top button