बिग ब्रेकिंग

इमरान खान प्रधानमंत्री पद से हटे…..पाकिस्तान में पॉलटिकल क्राइसेस के बीच बड़ी खबर…. कैबिनेट सचिवालय ने नोटिफिकेशन जारी कर पद से हटाया

इस्लामाबाद 3 अप्रैल 2022। पाकिस्तान की पॉलटिकल क्राइसेस के बीच एक बड़ी खबर आ रही है। इमरान खान को प्रधानमंत्री पद से हटा दिया है। पाकिस्तान की कैबिनेट सचिवालय ने नोटिफिकेशन जारी कर इमरान को प्रधानमंत्री पद से हटाने का ऐलान कर दिया है। नोटिफिकेशन में कहा गया है कि पाकिस्तान के राष्ट्रपति की ओर से नेशनल असेंबली भंग कर दी गयी थी। वहीं इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव नेशनल असेंबली के डिप्टी स्पीकर ने खारिज कर दिया था। इसके बाद इमरान खान को सत्ता से बेदखल करने के विपक्ष के प्रयास से वो बच गये थे।

इस मामले में नेशनल असेंबली ने रविवार को सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट की तीन सदस्यीय पीठ ने परिवार को नेशनल असेंबली को भंग करने पर विपक्ष की याचिका पर सुनवाई की । चीफ जस्टिस ने कहा है कि नेशनल असेंबली भंग होने के संबंध में प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के सभी आदेश और कार्य कोर्ट के आदेश के अधीन होंगे।

Back to top button