स्पोर्ट्सहेडलाइन

IND VS AFG: भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का किया फैसला..

बेंगलुरु 17 जनवरी2024|भारतीय क्रिकेट टीम 2024 टी20 वर्ल्ड कप से पहले आज आखिरी बार टी20 मैच खेलेगी. अब से कुछ देर में भारतीय टीम बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज का अंतिम मुकाबला खेलेगी. शाम साढ़े 6 बजे इस मैच का टॉस होगा, वहीं सात बजे मैच की शुरुआत होगी.

इस मैच में सभी की नजरें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पर रहेंगी. दरअसल, 14 महीने बाद टी20 टीम में वापसी करने वाले रोहित अभी तक इस सीरीज में खाता नहीं खोल सके हैं. पहले दोनों टी20 मैच में रोहित शून्य पर आउट हुए. ऐसे में हर कोई आज उनकी बल्लेबाजी पर नजरें गड़ाए रहेगा.

इतिहास रचने से सिर्फ एक जीत दूर है टीम इंडिया

भारतीय टीम ने पहले दो टी20 जीतकर सीरीज पहले ही अपने नाम कर ली है. अब रोहित ब्रिगेड तीसरा टी20 जीतकर अफगानिस्तान का सूपड़ा साफ करना चाहेगी. अगर टीम इंडिया तीसरा टी20 जीत लेती है तो उसके नाम एक बड़ा रिकॉर्ड हो जाएगा.

तीसरे टी20 में भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, आवेश खान और अर्शदीप सिंह.

अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन- रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान (कप्तान), गुलबदीन नायब, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी

Back to top button