हेडलाइनस्पोर्ट्स

India-Pakistan Cricket Match: भारत-पाकिस्तान की क्रिकेट टीम में होगी भिड़ंत, इस दिन होगा महामुकाबला, पूरा शेड्यूल आया सामने

नयी दिल्ली 26 मार्च 2024। भारत-पाकिस्तान की टीमें एक बार फिर भिड़ेंगी। एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) ने वूमेंस एशिया कप का शेड्यूल जारी कर किया है। यह टूर्नामेंट सितंबर-अक्टूबर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से कुछ महीने पहले जुलाई में आयोजित होगा। एशिया कप की शुरुआत 19 जुलाई को होगी।वूमेन्स एशिया कप 2024 में भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला 21 जुलाई को होगा. बता दें कि वूमेन्स एशिया कप 19 से 28 जुलाई तक श्रीलंका के दांबुला में आयोजित होना है।

फाइनल मुकाबला 28 जुलाई को खेला जाएगा. सभी मैच श्रीलंका के दांबुला में होंगे. टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार 8 टीमें शामिल होंगी। डिफेंडिंग चैंपियन भारत को पाकिस्तान, नेपाल और यूएई के साथ ग्रुप ए में रखा गया है. ग्रुप बी में बांग्लादेश, मलेशिया, श्रीलंका और थाईलैंड शामिल हैं. 2022 में सिर्फ 7 टीमों ने हिस्सा लिया था।

आपको बता दें कि भारत इस टूर्नामेंट को सबसे ज्यादा 7 बार जीत चुका है। वह अपने अभियान की शुरुआत 19 जुलाई को यूएई के खिलाफ मैच से करेगा. उसके बाद 21 तारीख को चीर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से मुकाबला होगा. भारत ग्रुप में तीसरा और आखिरी मैच 23 जुलाई को नेपाल के खिलाफ खेलेगा।

महिला एशिया कप 2024 का पूरा शेड्यूल

19 जुलाई भारत बनाम यूएई
19 जुलाई पाकिस्तान बनाम नेपाल
20 जुलाई मलेशिया बनाम थाईलैंड
20 जुलाई श्रीलंका बनाम बांग्लादेश
21 जुलाई नेपाल बनाम यूएई

21 जुलाई भारत बनाम पाकिस्तान
22 जुलाई श्रीलंका बनाम मलेशिया
22 जुलाई बांग्लादेश बनाम थाईलैंड
23 जुलाई पाकिस्तान बनाम यूएई

23 जुलाई भारत बनाम नेपाल
24 जुलाई बांग्लादेश बनाम मलेशिया
24 जुलाई श्रीलंका बनाम थाईलैंड
26 जुलाई- सेमीफाइनल मुकाबले
28 जुलाई- फाइनल

Back to top button