टेक्नोलॉजी बिज़नेस

iPhone 15 Pro का परफॉर्मेंस होगा फास्ट, इस्तेमाल होगा एप्पल का A17 Bionic SoC चिप, जानें लीक हुई बातें

11 अगस्त 2023 एप्पल आईफोन की नई सीरीज iPhone 15 को लॉन्च होने में अब लगभग एक महीने का समय बचा हुआ है। एप्पल के फैंस बेसब्री से आईफोन की अपकमिंग सीरीज का इंतजार कर रहे हैं। लॉन्च इवेंट से पहले आईफोन 15 की बहुत सारी लीक्स सामने आ रही हैं। हालांकि कंपनी ने अभी तक iPhone 15 को लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है। iPhone 15 की लेटेस्ट लीक्स की मानें तो कंपनी इस बार आईफोन की मेमोरी में भी बड़ा बदलाव कर सकती है। एप्पल इस बार आईफोन 15 सीरीज में 2TB तक स्टोरेज उपलब्ध करा सकता है। 

मैक्सिमम क्लॉक स्पीड का दावा 

खबर के मुताबिक, A17 चिप 3.70 गीगाहर्ट्ज़ की मैक्सिमम क्लॉक स्पीड का दावा कर सकता है. लाइवमिंट की खबर में कहा गया है कि Unknownz21 (@URedditor) नाम के अकाउंट के मुताबिक, A17 Bionic SoC चिप से जुड़ी जानकारी लीक हुई है. वर्तमान A16 बायोनिक चिप iPhone 14 Pro मॉडल में मौजूद है. A17 बायोनिक SoC में अपग्रेड इसकी मैक्सिमम क्लॉक स्पीड में है, जिसे 3.70GHz तक पहुंचने के लिए कहा गया है. 

कितनी होगी कीमत
ऐपल की तरफ से आईफोन 15 को 256 जीबी, 512 जीबी, 1टीबी और 2टीबी स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है। लेकिन आपको आईफोन 15 सीरीज के लिए ज्यादा कीमत चुकानी पड़ सकती है। आईफोन 15 प्रो को 1009 डॉलर में लॉन्च किया जा सकता है। जबकि प्रो मैक्स मॉडल को 1,199 डॉलर में पेश किया जा सकता है, जिसकी भारत में कीमत करीब 1.15 लाख रुपये हो सकती है।

पहली बार मिलेगी 2TB की स्टोरेज

iPhone 15 माडल में इस बार ग्राहकों को बड़ी स्टोरेज मिल सकती है। हालांकि कंपनी कुछ सेलेक्टेड मॉडल में ही इसका आप्शन दे सकती है। iPhone 15, iPhone 15 Plus और iPhone 15 pro मॉडल में ग्राहकों को क्रमश: 128GB, 256GB और 512GB की स्टोरेज दी जा सकती है। वहीं iPhone 15 Pro Max में 2TB तक की स्टोरेज ऑप्शन हो सकता है।

iPhone 15 में मिलेगा दमदार प्रोसेसर

iPhone 15 को लेकर एक लीक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कंपनी पहले की तुलना में इसमें तगड़ा प्रोसेसर उपलब्ध कराएगी। लीक्स की मानें तो आईफोन 15 में A17 बायोनिक चिपसेट वाला प्रोसेसर मिल सकता है। कंपनी मार्केट में मौजूद लेटेस्ट मॉडल iPhone 14 Pro में A16 बायोनिक चिपसेट का इस्तेमाल कर रही है। A17 बायोनिक चिपसेट के साथ यूजर्स को आईफोन 15 की नई सीरीज में धमाकेदार स्पीड मिलने वाली है। 

Back to top button