टेक्नोलॉजी बिज़नेस

जिओ ने बिना वायर वाली WiFi डिवाइस किया लॉन्च ,1Gbps स्पीड के साथ Free में देख सकेंगे Netflix-Amazon Prime

जियो एयर फाइबर 20 सितम्बर 2023| मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो ने गणेश चतुर्थी के मौके पर देश के 8 मेट्रो शहरों में जियो एयर फाइबर लॉन्च कर दिया है। जियो एयर फाइबर एक इंटीग्रेटिड एंड-टू-एंड सॉल्युशन है जोकि होम एंटरटेनमेंट, स्मार्ट होम सर्विस और हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड जैसी सर्विस देगा। कंपनी ने दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, कोलकाता, अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई और पुणे में जियो एयर फाइबर की सर्विस लाइव कर दी हैं।

599 रुपये का है बेसिक प्लान

जियो एयर फाइबर के पहले प्लान यानी जियो एयर फाइबर में रिचार्ज प्लान के 3 ऑप्शन हैं। पहला और बेसिक प्लान 599 रुपये का है जिसमें ग्राहकों को 30Mbps की स्पीड मिलेगी। जबकि दूसरा रिचार्ज प्लान 899 रुपये का है जिसमें आपको 100Mbps की स्पीड मिलेगी। इसमें भी आपको 14 ओटीटी ऐप्स दिए जाएंगे। तीसरा प्लान 1199 रुपये का है जिसमें आपको 14 ओटीटी ऐप्स के साथ अमेजन प्राइम वीडियो, जियो सिनेमा और नेटफ्लिक्स भी ऑफर किया जाता है। 

बड़े रिचार्ज में मिलेंगे कई फायदे

अगर आप जियो एयर फाइबर के कनेक्शन में जियो एयर फाइबर मैक्स प्लान चुनते हैं तो इसमें भी आपको तीन तरह के रिचार्ज प्लान मिलते हैं। मैक्स प्लान की खास बात यह है कि इसमें तीनों रिचार्ज प्लान में 14 ओटीटी ऐप्लिकेशन के साथ फ्री में नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो और जियो सिनेमा का सब्सक्रिप्शन मिलता है। मैक्स प्लान का पहला रिचार्ज 1499 रुपये का होगा जिसमें आपको 300Mbps की स्पीड मिलेगी। दूसरा रिचार्ज प्लान 2499 रुपये का होगा जिसमें 500Mbps की स्पीड मिलेगी। इसका तीसरा प्लान 3999 रुपये का होगा जिसमें यूजर्स को 1000mbps यानी 1Gbps की स्पीड मिलेगी। 

आपको बता दें कि जियो एयर फाइबर की सबसे बड़ी खासियत इसकी पोर्टेबिलिटी है। वॉयर कनेक्शन न होने की वजह से इसे एक जगह  से दूसरी जगह आसानी से ले जाया जा सकता है। हालांकि सभी जगह पर इसकी स्पीड क्या होगी यह इस बात पर निर्भर करेगा कि वहां पर 5G की कनेक्टिविटी कितनी बेहतर है। इस डिवाइस में 5G सिम का इस्तेमाल होगा। 

Back to top button