स्पोर्ट्स

IPL 2023: आईपीएल के प्लेऑफ मैचों का शेड्यूल जारी, यहां खेला जाएगा फाइनल मुकाबला

IPL 2023: आईपीएल के 16वें प्लेऑफ और फाइनल मुकाबलों की तारीखों को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की तरफ से 21 अप्रैल की शाम को शेड्यूल का एलान कर दिया गया. जिसमें इस सीजन का पहला क्वालीफायर 23 मई और एलिमिनेटर मुकाबला 24 मई को चेन्नई के मैदान पर खेला जाएगा, जबकि दूसरा क्वालीफायर और फाइनल मुकाबला 26 और 28 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.

फैंस का मानना है कि चेन्नई सुपर किंग्स, लखनऊ सुपर जॉयंट्स, राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस वो टीमें हैं, जो प्ले-ऑफ में जगह बना सकती हैं. फिलहाल राजस्थान रॉयल्स छह मैचों से चार में जीत और दो में हार से आठ अंकों के साथ टॉप पर बनी हुई है, तो लखनऊ इतने ही अंकों के साथ उसे बराबर चैलेंज दे रहा है. और अगर कुछ अप्रत्याशित नहीं होता है, तो ये टीमें तो जरूर ही प्ले-ऑफ मुकाबलों का हिस्सा बनेंगी.

पिछले साल का फाइनल भी अहमदाबाद में खेला गया था. तब लीग का पहली बार हिस्सा बने गुजरात टाइंटस ने राजस्थान को हराकर पहले ही प्रयास में खिताब जीत लिया था, लेकिन इस बार उसके लिए यह उतना आसान होने नहीं जा रहा. पिछले कुछ सीजन से आईपीएल का आयोजन भारत के बाहर या कुछ चुनिंदा स्थलों पर हो रहा था. अब जबकि बीसीसीआई ने चेन्नई को नॉकआउट मैचों के एक स्थल के रूप में चुना है, तो जाहिर है कि इससे चेन्नई सुपर किंग्स के प्रशंसक खासे उत्साहित होंगे, जो इस जारी सीजन में सभी टीमों सबसे ज्यादा स्टेडियम में उपस्थित रहे हैं. शायद इसकी एक वजह यह भी है कि एक बार को यह संस्करण कप्तान एमएस धोनी का आखिरी सीजन हो सकता है. और यह भी हो सकता है कि धोनी बीच टूर्नामेंट ही इसका ऐलान कर दें क्योंकि कई बातों से इसके संकेत मिल रहे हैं.

Back to top button