टेक्नोलॉजी बिज़नेस

Petrol Diesel Price Today: अपडेट हुए पेट्रोल-डीजल के नए दाम, जानिए आपके शहर के लेटेस्ट रेट्स

Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के दाम में आज भी राहत जारी है। तेल कंपनियों की ओर से बुधवार (19 अप्रैल, 2023) को पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई भी परिवर्तन नहीं किया गया है। देशभर में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं।

कच्‍चे तेल की कीमतों में बीते 24 घंटे के दौरान खास बदलाव नहीं दिखा है और ब्रेंट क्रूड अब भी 84 डॉलर के आसपास बना हुआ है। इस बीच सरकारी तेल कंपनियों की ओर से जारी पेट्रोल-डीजल की खुदरा कीमतों में भी आज बदलाव दिख रहा है। यूपी के कई शहरों में आज पेट्रोल के दाम गिरे हैं तो बिहार में इसकी कीमतों में तेजी दिख रही है।

सरकारी तेल कंपनियों के अनुसार, यूपी के गौतम बुद्ध नगर (नोएडा-ग्रेटर नोएडा) जिले में आज सुबह पेट्रोल 18 पैसे सस्‍ता होकर 96.59 रुपये लीटर हो गया है। यहां डीजल आज 18 पैसे गिरकर 89.76 रुपये लीटर बिक रहा है। बिहार की राजधानी पटना में आज पेट्रोल 38 पैसे महंगा हुआ और 107.62 रुपये लीटर पहुंच गया। यहां डीजल 35 पैसे चढ़कर 94.39 रुपये लीटर बिक रहा है।

कच्‍चे तेल की बात करें तो इसकी कीमतों में खास बदलाव नहीं आया है। ब्रेंट क्रूड का मामूली बढ़कर 84.86 डॉलर प्रति बैरल के भाव पहुंच गया है। डब्‍ल्‍यूटीआई का रेट भी ग्‍लोबल मार्केट में बढ़त के साथ 80.92 डॉलर प्रति बैरल हो गया है।

  • दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है।
  • चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये प्रति लीटर और एक लीटर डीजल 94.24 रुपये में मिल रहा है।
  • कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है।
  • मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और एक लीटर डीजल 94.27 रुपये में मिल रहा है।
  • जयपुर में पेट्रोल 108.08 रुपये और डीजल 93.36 रुपये प्रति लीटर।
  • लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर।
  • पटना में पेट्रोल 107.62 रुपये और डीजल 94.39 रुपये प्रति लीटर।
  • हैदराबाद में पेट्रोल 109.66 रुपये और डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर।
  • नोएडा में पेट्रोल 96.59 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर।
  • गुरुग्राम में पेट्रोल 96.92 रुपये और डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर।
  • चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर।
  • बेंगलुरु में पेट्रोल 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर।

कच्चा तेल एक सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है और 85 डॉलर प्रति बैरल के आसपास बना हुआ है। पिछले दिनों तेल उत्पादक देशों के समूह ओपेक प्लस की ओर से उत्पादन में कटौती के ऐलान के बाद कीमत में उछाल देखने को मिला था।

Back to top button