शिक्षक/कर्मचारी

मानवता की मिसाल है “संयुक्त संवेदना समिति” दिवंगत शिक्षक के परिवार का साये की तरह निभाता है साथ, दिवंगत प्रधान पाठक के परिवार को दी 1.51 लाख की सहयोग राशि

बलौदाबाजार 20 सितंबर 2023। “संयुक्त संवेदना समिति” ये सिर्फ एक नाम नहीं बल्कि मानवता की मूरत है। मृत्यु के बाद जब कई अपने बेगाने हो जाते हैं…तो उस सूरत में संयुक्त संवेदना समिति ना सिर्फ शिक्षक परिवार के साथ परछाई बनकर साथ खड़ा होता है, बल्कि उन्हें आर्थिक सहायता के साथ-साथ विभागीय सहूलियतें भी प्रदान करता है। दिवंगत शिक्षकों के लिए छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ कसडोल ने एक बार फिर मिसाल पेश की है। मदद में अग्रणी संयुक्त शिक्षक संघ ने दिवंगत सहायक शिक्षक के परिवार को 1,51,000 की आर्थिक मदद की।

दरअसल जब से कसडोल ब्लॉक में छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ कसडोल का गठन हुआ है, तब से इस संगठन ने मानवता के क्षेत्र में अतुलनीय काम किया है। संयुक्त संवेदना के नाम पर संगठन की तरफ से जरूरतमंद और दिवंगत शिक्षक परिवार को ना सिर्फ आर्थिक मदद मुहैय्या करायी जाती है, बल्कि शिक्षक परिवार को अनुकंपा नियुक्ति और शासकीय लाभ दिलाने की दिशा में भी मदद की जाती है। इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई कसडोल के कोई भी सदस्य शिक्षक या शिक्षिका का आकस्मिक निधन पर 1,51,000 रुपए की सहयोग राशि दी जाती है।

इसी कड़ी में दिवंगत प्रधान पाठक दिलीप कुमार पटेल के परिजनों को भी 1.51 लाख रूपये की आर्थिक मदद दी गयी। दिवंगत शिक्षक प्राथमिक शाला ढेबी में पदस्थ थे। जिनकी आकस्मिक मृत्यु विगत दिनों हो गई थी। उनकी धर्मपत्नी ललिता पटेल को 20सितम्बर 2023 को छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संगठन ब्लॉक इकाई कसडोल की तरफ से संयुक्त संवेदना राशि ₹151000 देकर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।

आज के इस संयुक्त संवेदना श्रद्धांजलि अर्पण कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष श्री नंद लाल देवांगन एवं ब्लॉक अध्यक्ष श्री ईश्वरी प्रसाद चौहान ,ब्लाक उपाध्यक्ष श्री राजेंद्र पटेल, ब्लॉक उपाध्यक्ष श्री ललित साहू, ब्लॉक सचिव श्री अश्विनी डडसेना , ब्लॉक कोषाध्यक्ष श्री राजेश देवांगन, ब्लॉक सचिव श्री परसराम साहू ,ब्लाक कार्यकारिणी अध्यक्ष श्री रमेश कुमार नंद, महिला प्रकोष्ठ से ब्लॉक अध्यक्ष सुश्री रामेश्वरी साहू ,ब्लॉक उपाध्यक्ष श्रीमती मोती साहू, ब्लॉक उपाध्यक्ष श्रीमती रोहिणी देवांगन, ब्लॉक सचिव श्रीमती शीला बघेल, ब्लॉक कोषाध्यक्ष श्रीमती कमली ठाकुर, ब्लॉक सचिव श्रीमती उर्मिला सिंह ठाकुर के नेतृत्व में ब्लॉक के समस्त पदाधिकारियों द्वारा दिए गए दायित्व को निभाते हुए, आज दिनांक 20.09.2023 को संयुक्त शिक्षक संघ की ओर से स्व.श्री दिलीप कुमार पटेल प्रधानपाठक शा प्रा.शा. ढेबी सं.के.मुरूमडीह के धर्मपत्नि श्रीमती ललिता पटेल को उनके गृह ग्राम-अमलीडीह जिला-महासमुन्द में 151000/- नंदलाल देवांगन (जिलाध्यक्ष), अजय वर्मा (जिला सचिव), ईश्वरी चौहान (ब्लाक अध्यक्ष), राजेन्द्र पटेल (ब्लाक उपाध्यक्ष), अश्वनी डड़सेना (ब्लाक सचिव), राजेश देवांगन (ब्लाक कोषाध्यक्ष), शीला बघेल, ललित निर्मलकर (संयोजक बड़गांव), डी. पी. साहू (संयोजक बया ), राजकुमार बरिहा (संकुल संयोजक ढेबीखार), दिनेश श्रीवास, अकबर खान, रामनाथ साहू आदि शिक्षक के हाथों से संवेदना राशि प्रदान किया गया।

Back to top button