टॉप स्टोरीज़

पत्रकार विजय बुधिया ने डीजीपी से मिलकर मांगी खुद के लिए सुरक्षा….कहा- “ED ने गवाही के लिए बुलाकर किया प्रताड़ित, धमकी भी दी”….दूसरे मामले में समन कर, घंटों सिर्फ IAS अफसरों के बारे में मांगते रहे जानकारी

रायपुर 9 दिसंबर 2021। पत्रकार विजय बुधिया ने डीजीपी अशोक जुनेजा से मुलाकात कर सुरक्षा की मांग की है। पत्रकार के साथ पीएचक्यू पहुंचे प्रेस क्लब के प्रतिनिधिमंडल ने डीजीपी से विजय बुधिया की जान को खतरा बताते हुए उन्हें सुरक्षा देने का आग्रह किया।  रायपुर से प्रकाशित दैनिक अखबर कही-अनकही के संपादक विजय बुधिया ने डीजीपी को दिये लिखित शिकायत में आरोप लगाया है कि ED ने गवाह के तौर पर दिल्ली में उनसे पूछताछ के दौरान प्रताड़ित किया। उन्हे अशोक चतुर्वेदी प्रकरण में दिल्ली में बतौर गवाह बुलाया गया था, लेकिन बार-बार उन पर अनिल टुटेजा और सरकार के करीबी अफसरों का नाम लेने का दवाब बनाया गया। डीजीपी से मुलाकात के दौरान पत्रकार बुधिया ने कहा कि उन्हें इस दौरान धमकी भी दी गयी, जिसकी वजह से वो काफी डरे हुए हैं।

ED से मिले समन का जिक्र करते हुए अपनी शिकायत में पत्रकार बुधिया ने बताया है कि वो गवाही देने के लिए उन्हें अशोक चतुर्वेदी प्रकरण में बुलाया गया था, लेकिन पूरे वक्त उन्हें सिर्फ और सिर्फ मुख्यमंत्री और उनसे संबंधित IAS अफसरों के बारे में पूछताछ की गयी।  ये बताने पर भी उन्हें अफसरों के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, ED के अधिकारी दवाब बनाते रहे कि वो सीएम से जुड़े अधिकारियों के बारे में बातें बताये। अपनी उम्र और बीमारी का हवाला देने के बावजूद अफसर उन्हें डराने से बाज नहीं आये। घंटों चली पूछताछ के दौरान अफसरों ने यहां तक धमकी दे दी कि घर नहीं पहुंच पाओगे। इस दौरान एक शख्स ने यहां तक कहा कि , सरकार तो आपकी जायेगी..इसलिए मौका है अभी भी पलट जाऔ और कहे मुताबिक गवाही दे दो। विजय बुधिया ने डीजीपी अशोक जुनेजा को सारी बातें विस्तार से बताई व उनसे सुरक्षा की मांग की। विजय बुधिया के साथ डीजीपी से मिलने गए प्रतिनिधिमंडल में प्रेस क्लब अध्यक्ष दामू आंबेडारे पूर्व अध्यक्ष अनिल पुसद्कर पूर्व महासचिव संदीप पौराणिक प्रत्यूष शर्मा आदि शामिल थे।

[pdf-embedder url=”https://www.newwaynews24.com/wp-content/uploads/2021/12/Adobe-Scan-Dec-09-2021.pdf” title=”Adobe Scan Dec 09, 2021″]

Back to top button