हेडलाइन

जज बर्खास्त : राज्य सरकार ने जज को बर्खास्त करने का आदेश किया जारी… हाईकोर्ट ने 3 मार्च को भेजी थी अनुशंसा

रायपुर 18 मार्च 2023। राज्य सरकार ने जज को बर्खास्त कर दिया है। जज गणेश राम बर्मन अभी अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश जशपुर में पदस्थ थे। बर्खास्तगी के लिए बिलासपुर हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को अनुशंसा भेजी थी। हाईकोर्ट की अनुशंसा के बाद विधि और विधायी कार्य विभाग ने जज को बर्

आपको बता दें कि इससे पहले भी गणेश राम बर्मन को बर्खास्त किया गया था, जिसके खिलाफ उन्होंने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। जानकारी के मुताबिक गणेश राम बर्मन को रायपुर में अतिरिक्त जिला न्यायाधीश के पद पर नियुक्त किया गया था. प्रोवेशन पीरियड के दौरान उनके और दो अन्य न्यायिक अधिकारियों के खिलाफ एक गुमनाम शिकायत की गई थी. उन्हें शिकायत पर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया था. उन्होंने स्पष्टीकरण प्रस्तुत भी किया. लेकिन उनकी सेवा समाप्त कर दी गई. जिसके खिलाफ एडीजे ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी।

Back to top button