बिग ब्रेकिंग

कमल वर्मा का WhatsApp हैक….मैसेज के साथ पैसे की हैकर कर रहा डिमांड… कमल वर्मा ने मैसेज जारी कर लिखा….

रायपुर 1 सितंबर 2022। कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा का व्हाट्सएप हैक हो गया है। पिछले कई दिनों से उनके व्हाट्सएप को हैक कर मैसेज इधर उधर फारवर्ड किये जा रहे थे। मामले की जानकारी कमल वर्मा को तब लगी जब व्हाट्सप के जरिये पैसे की डिमांड की जाने लगी। कमल वर्मा के कई करीबी और रिश्तेदारों को मैसेज कर व्हाट्सएप के जरिये पैसे की डिमांड की गयी।

व्हाट्सएप हैकिंग की जानकारी मिलने पर तत्काल कमल वर्मा ने एक सार्वजनिक सूचना जारी की और बताया कि उनका व्हाट्सएप हैक हो गया है, ऐसे में अगर कोई व्हाट्सएप के जरिये कोई मैसेज मिले या फिर पैसे की डिमांड करे तो उस पर ध्यान ना दें। इस बारे में कमल वर्मा ने शिकायत दर्ज कराने की भी बात कही है।

उन्होंने कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के व्हाट्सएप ग्रुप में भी लिखा है कि …

आवश्यक सूचना

मेरे मोबाइल व्हाट्सएप नं. हैक हो चुका है और मेरे व्हाट्सएप नं. से रुपयों के लेनदेन संबंधी मैसेज भेजा जा रहा है। कृपया आप सभी सावधानी बरतें व ऐसे किसी भी मैसेज से सावधान रहें। मेरे द्वारा कोई भी मैसेज व्हाट्सएप में नही किया जा रहा है।

कमल वर्मा
प्रांतीय संयोजक
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन

Back to top button