टॉप स्टोरीज़मनोरंजनवायरल न्यूज़

आम लोगों की तरह टमाटर महंगा होने से परेशान हैं Suniel Shetty, देखिए क्या क्या सुना दिया 

Suniel Shetty : जहां भारत में हर आम आदमी टमाटर की आसमान छूती कीमतों को लेकर परेशान है वहीं बॉलीवुड स्टार्स भी इससे अछूते नहीं हैं. हाल ही में दिए इंटरव्यू में सुनील शेट्टी ने इस बात का खुलासा किया है. टमाटर की बढ़ती कीमतों का उनके किचन पर भी असर पढ़ा है.उन्होंने बताया कि इन कीमतों के चलते उनके किचन पर भी असर पड़ा है. दरअसल सुनील शेट्टी कई रेस्टोरेंट के मालिक हैं. साथ ही सुनील खंडाला में स्थित अपने फॉर्म हाउस पर फलों और सब्जियों की खेती भी करते हैं. ऐसे में भी टमाटर की बढ़ती कीमतें ने उनपर खासा असर डाल रही हैं. हाल ही में उन्होंने इसे लेकर अपनी आपबीती बताई है.

सुनील शेट्टी कम खाने लगे हैं टमाटर
आजतक से हुई खास बातचीत में सुनील ने बताया कि उनकी पत्नी माना शेट्टी ताजा फलों और सब्जियों के लिए एक या दो दिन के ही फल या सब्जियां खरीदती हैं. ऐसे में टमाटर की बढ़ती कीमतों का उनके कीचन पर भी खासा असर पड़ा है. उन्होंने बताया, ‘हम ताजी उगी हुई चीजें खाने में विश्वास करते हैं. टमाटर के दाम इन दिनों आसमान छू रहे हैं और इसका असर हमारी रसोई पर भी पड़ा है. आजकल मैं टमाटर कम खाता हूं. लोग सोच सकते हैं कि क्योंकि मैं सुपरस्टार हूं, इसलिए ये चीजें मुझ पर असर नहीं करेंगी, लेकिन ये सच नहीं है, हमें ऐसे मुद्दों से भी निपटना होता है.’

आम लोगों की तरह सुनील शेट्टी भी टमाटर की बढ़ती कीमतों से हैं परेशान
सुनील शेट्टी ने ऐप से फलों और सब्जियों को खरीदने की बात कहते हुए खुलासा किया, ‘मैं ऐप से ऑर्डर करता हूं, लेकिन इसलिए नहीं कि ये सस्ता है, बल्कि इसलिए क्योंकि वो ताजा सामान बेचते हैं… मैं रेस्तरां का मालिक भी हूं और मैंने हमेशा अच्छी कीमतों के लिए मोलभाव किया है, लेकिन टमाटर की बढ़ती कीमतों के कारण लोगों की तरह मुझे भी स्वाद और क्वालिटी से समझौता करना पड़ रहा है.’

Back to top button