Businessदेश

300 रुपए सस्ता हुआ LPG Gas cylinder 1 अप्रैल से लागू होगा नया नियम जाने फटाफट

जानकारी के मुताबित अब 1 एक अप्रैल से नए फाइनेंशियल ईयर को चालू किया जा रहा है। अब ये फाइनेंशियल ईयर के पहले दिन से ही बहुत से नियमों में भी चेंज किया जायेगा। ऐसा ही एक नियम- प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से जुड़ा हुआ है। दरअसल, उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान LPG cylinder पर 300 रुपये की छूट दी जाएगी। सब्सिडी की ये छूट 31 मार्च 2024 तक के लिए थी लेकिन हाल ही में सरकार ने ये राहत को 31 मार्च 2025 तक बढ़ा दी है। अब ये नए वित्त वर्ष के पहले दिन यानी एक अप्रैल 2024 से ही लागू किया जायेगा। 300 रुपए सस्ता हुआ LPG Gas cylinder 1 अप्रैल से लागू होगा नया नियम जाने फटाफट।

12 cylinder पर छूट

बता दें कि अब जो भी लाभार्थी वर्ग को एक वर्ष में 12 रिफिल प्रोवाइड की जाएगी।जिसके और से 300 रुपये प्रति 14.2 किलोग्राम सिलेंडर की सब्सिडी भी दी जाएगी। बता दे की अब cylinder सब्सिडी सीधे पात्र लाभार्थियों के बैंक खातों में जमा की जाएगी। बताया जा रहा की ग्राहकों के मुकाबले उज्जवला लाभार्थियों को सिलेंडर 300 रुपये सस्ता किया जायेगा। अब वित्त वर्ष 2024-25 के लिए सरकार का कुल खर्च 12,000 करोड़ रुपये होगा।

Free Laptop Yojana Form 2024 विद्यार्थियों को मिलेंगे फ्री  लैपटॉप सरकार ने किया ऐलान जाने प्रकिया 

2016 में शुरुआत

जानकारी के मुताबित अब ये ग्रामीण और वंचित गरीब परिवारों को ध्यान में रखकर सरकार ने मई 2016 में Pradhan Mantri Ujjwala Yojana की शुरुआत की थी। अब ये योजना के 1 मार्च, 2024 तक 10.27 करोड़ से अधिक लाभार्थी हैं। भारत अपनी एलपीजी आवश्यकता का लगभग 60%आयात करता नजर आ रहा है। Pradhan Mantri Ujjwala Yojana के लाभार्थियों के उपभोक्ताओं की औसत lpg खपत 2019-20 में 3.01 रिफिल से 29 % बढ़कर 2023-24 के लिए आनुपातिक रूप से 3.87 रिफिल (जनवरी 2024 तक) हो गई है। 300 रुपए सस्ता हुआ LPG Gas cylinder 1 अप्रैल से लागू होगा नया नियम जाने फटाफट।

दबंग लोगों की पहली पसंद बनकर लॉन्च हुई Yamaha RX100 की टकाटक फीचर्स वाली बाइक 

100 रुपये सस्ता सिलेंडर

बता दे की अब बीते 8 मार्च को केंद्र सरकार ने महिला दिवस के मौके पर lpg cylinder को 100 रुपये सस्ता कर दिया था। अब ये छूट के साथ भारत देश की राजधानी दिल्ली में lpg cylinder  803 रुपये में मिल रहा है।

Back to top button