ब्यूरोक्रेट्स

माफिया का राज! छापेमारी करने गई टीम पर बरसाईं लाठियां-पत्थर, दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, महिला खनन अधिकारी को घसीटा

पटना 17 अप्रैल 2023: बिहार में कानून का राज समाप्त हो चुका है। पुलिस प्रशासन का इकबाल खत्म हो चुका है। इकबाल बुलंदी पर है तो माफियाओं का। पटना जिले में माफियाओं की तूती बोल रही है। बालू माफिया बेखौफ हैं। उनके सामने सरकारी अमलों की एक नहीं चलती। आलम यह है कि बालू माफिया अधिकारियों को पीटने से भी बाज नहीं आ रहे हैं। बालू माफियाओं का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि खनन विभाग की महिला इंस्पेक्टर की सोमवार को जमकर पिटाई कर दी।

बिहटा के ASP राजेश के कुमार ने बताया, ‘सोमवार को पटना डीटीओ और माइनिंग इंस्पेक्टर के साथ मिलकर खनन विभाग की टीम ओवरलोडेड ट्रक पर कार्रवाई कर रही थी। उसी दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने समूह बना कर महिला खनन इंस्पेक्टर पर हमला किया और सरकारी कार्य में बाधा डाली। इस संबंध में हम लोगों ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है और अभी तक कार्रवाई करते हुए 44 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।’

एएसपी ने बताया, ‘हमें कई वीडियो मिले हैं, जिसमें वहां के ट्रक ड्राइवर- खलासी और असामाजिक तत्व मिलकर हिंसा कर रहे हैं। उस वीडियो फुटेज के आधार पर हमने कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है। बाकी लोगों की पहचान कर गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है। DTO और माइनिंग इंस्पेक्टर की ओर से पहले कुछ ओवरलोडेड ट्रक पर कार्रवाई की गई थी, जिन्हें जब्त थानों में बंद करवाया गया था। बाकी सभी गाड़ियों की वीडियोग्राफी की गई है आगे की कार्रवाई की जा रही है इस घटना में माइनिंग इंस्पेक्टर और डीटीओ समेत तीन लोगों को चोटे आई हैं, जिनका इलाज करवाया जा रहा है।’

Back to top button