Automobile

Maruti Alto K10 देती है पहले से ज्यादा माइलेज,देखें डिटेल

इन दिनों मार्केट में चार पहिया वाहनों की बिक्री में काफी तेजी से इजाफा हो रहा है। खासकर बजट सेगमेंट में आने वाली कारों को लोग खूब खरीद रहे हैं। अगर बात मारुति सुजुकी की करें तो भारी डिमांड के बीच कंपनी अपनी बजट सगमेंट कार ऑल्टो को नए लुक में लाने की तैयारी कर रही है। आपको बता दें कि काफी लंबे समय से ऑल्टो मिडिल क्लास परिवारों के बीच लोकप्रिय है।

Maruti Alto K10 देती है पहले से ज्यादा माइलेज,देखें डिटेल

read more: पेट की मोटी चर्बी होगी दूर,रोज सुबह इन 15 मिनट के वर्कआउट से अपने शरीर को रखें फिट

Maruti Alto K10 है कंपनी की पॉपुलर कार

वैसे तो बजट सेगमेंट में कई कारें आती हैं। लेकिन मारुति ऑल्टो के10 (Maruti Alto K10) का एक अलग ही स्थान है। अभी कुछ समय पहले ही मारुति ने Alto 800 के प्रोडक्शन को बंद किया है। जिसके पीछे प्रदूषण को एक बड़ा मुद्दा बताया गया है। आपको बता दें कि ऑल्टो 800 में BS-6 मानक वाला इंजन नहीं मिलता था। जिस कारण से इसे बंद किया गया है। अब इसकी जगह पर Maruti Alto K10 की बिक्री होती है। यह कार काफी आकर्षक लुक में आती है और कंपनी इसमें 34 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माईलेज ऑफर करती है।

Maruti Alto K10 के वेरिएंट्स

कंपनी ने अपनी इस कार के कमर्शियल एडिशन को भी बाजार में उतारा है। जिसका नाम Maruti Suzuki Alto K10 Tour H1 रखा गया है। यह आपको पेट्रोल और सीएनजी दोनों विकल्प में मिलता है। इसके कीमत की बात करें तो मार्केट में इसकी शुरुआती कीमत 4.80 लाख रुपये रखी गई है।

Maruti Alto K10 देती है पहले से ज्यादा माइलेज,देखें डिटेल

read more: हरियाणवी डांसर सुनीता बेबी ने हिलाया ऐसे बदन कि कुंवारे मर मिटने को हुए तैयार,सुनीता बेबी के लटके-झटके सपना को कर रहे फेल,जमकर बरसे नोट

Maruti Alto K10 इंजन डिटेल्स

कंपनी इस कार के नए मॉडल में 1.0-लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन देगी। जिसकी क्षमता 66 bhp की अधिकतम पावर और 89 Nm का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करने की होगी। इसमें सीएनजी का विकल्प भी मिलेगा। जिसपर इसका इंजन 56 बीएचपी का अधिकतम पावर और 82 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। इसमें आपको पेट्रोल पर 24.64kmpl और सीएनजी पर 34.46kg/km का माईलेज भी मिलेगा।

Back to top button