Automobile

आने वाली है बाइक की Maruti! Bajaj की पहली CNG बाइक,इस बाइक में मिलेंगे ये सब फीचर्स

मारुति ने जिस तरह सीएनजी कर को लॉन्च करके इतिहास रच दिया था, वैसे ही अब बजाज भी अपनी पहली सीएनजी बाइक को लाने जा रही है। सीएनजी बाइक के लॉन्च होते ही लोगों को माइलेज का एक नया रिकॉर्ड मिलने वाला है। बहुत ही जल्द कंपनी अपनी यह नई बाइक लॉन्च भी कर देगी।

इसका इंजन पेट्रोल और सीएनजी दोनों पर ही काम करने वाला है। टेस्टिंग के दौरान इसकी कई तस्वीरें सामने आई है जिसमें हमें पता चलता है कि इसे भी बजाज स्पोर्टी लुक में लॉन्च करेगी। कंपनी ने अभी तक इस बाइक से जुड़ी कोई भी जानकारी नहीं दी है। लेकिन सभी का मानना है कि अप्रैल या फिर जून के महीने में यह लॉन्च हो सकती है।

आने वाली है बाइक की Maruti! Bajaj की पहली CNG बाइक,इस बाइक में मिलेंगे ये सब फीचर्स

Read more: सरकार की नई आवास योजना, इन लोगों को मुफ्त में मिलेगा नया घर

Bajaj CNG Bike रचेगी इतिहास!

जो भी तस्वीर आज के समय इंटरनेट पर दिख रही है उससे पता चलता है कि इस बाइक की सीट काफी लंबी होने वाली है। इसी सीट के नीचे सीएनजी टैंक को लगाया गया है जिसमें आप फ्यूल भर के लंबे सफर को आसानी से तय कर सकते हैं। इसके अलावा इमरजेंसी के समय आपकी बाइक रुक ना इसके चलते छोटा सा पेट्रोल टैंक भी दिया गया है।

आप एक स्विच के जरिए इसे पेट्रोल से सीएनजी और सीएनजी से पेट्रोल में शिफ्ट कर सकते हैं । दिखने में यह काफी खूबसूरत लग रही है और इसके फीचर्स भी काफी अच्छे हैं।

इस बाइक में मिलेंगे ये सब फीचर्स

इसमें फ्यूल इंडिकेटर, टीएफटी स्क्रीन और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के अलावा नेविगेशन तक की सुविधा मिल सकती है। यह बाइक 80 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक का माइलेज देगी और इसकी कीमत 80 से 50 हजार रुपए के बीच हो सकती है। अगर आप लंबे सफर करना पसंद करते हैं तो आपके लिए है बाइक काफी अच्छी होगी।

CNG Bike होगी पहली कदम

बजाज पहली कंपनी है जो सीएनजी बाइक बना रही है और यह कंपनी का पहला कदम होने वाला है। इसके बाद बजाज उन इन दोनों पर काम करेगी जो इको फ्रेंडली है। यानी की कंपनी बहुत ही जल्द इलेक्ट्रिक बाइक का निर्माण करने वाली है जो सीएनजी से भी ज्यादा किफायती और पर्यावरण के लिए अच्छे होने वाले हैं।

आने वाली है बाइक की Maruti! Bajaj की पहली CNG बाइक,इस बाइक में मिलेंगे ये सब फीचर्स

Read more: अगले 2 दिन 8 राज्यों में गरज, बिजली और मूसलाधार बारिश की भविष्वाणी

बजाज के इस प्लान को भारत सरकार द्वारा काफी ज्यादा समर्थन दिया जाएगा। केंद्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी जी ने भी रिन्यूएबल एनर्जी से चलने वाली वाहनों को प्रोत्साहन देने की बात कही है।

Back to top button