मौसम अपडेट

अगले 2 दिन 8 राज्यों में गरज, बिजली और मूसलाधार बारिश की भविष्वाणी

नई दिल्ली। देशभर में गर्मी ने दस्तक देनी शुरू कर दी है। लगातार बढ़ रहे गर्माहट के एहसास के बीच वहीं, कुछ राज्यों में बारिश और बर्फबारी का भी सिलसिला जारी है। राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां अभी से ही काफी भयंकर गर्मी पड़ रही है।

दिल्ली में अधिकतम तापमान 34 डिग्री दर्ज किया जा सकता है। इन दिनों दिल्ली- NCR में मौसम का मिजाज लगातार ही बदलता हुआ नजर आ रहा है। अब सर्दी बहुत ही राज्यों से अलविदा कह चुकी हैं, जैसे-जैसे मार्च का महीना खत्म होने जा रहा है. वैसे-वैसे ही लगातार भीषण गर्मी बढ़ती हुई ही चली जा रही है।

अगले 2 दिन 8 राज्यों में गरज, बिजली और मूसलाधार बारिश की भविष्वाणी

Read more: Business Idea: ये बिज़नेस करवा देंगा आपके घर धन की वर्षा, घर बैठे ऐसे करे शुरू

इन राज्यों में बारिश की चेतवानी

मौसम विभाग की मानें तो देश के कुछ हिस्सों में आज यानी 21 मार्च को बारिश देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक, आज बिहार, झारखंड, ओडिशा और गंगीय पश्चिमी बंगाल में हल्की बारिश दर्ज की जा सकती है।

पिछले दिनों बिहार के कई जिलों में जोरदार बारिश देखने को मिली है। गंगीय पश्चिमी बंगाल में 22 और 23 मार्च को बारिश को लेकर चेतवानी जारी कर दी है। 25 मार्च तक बिहार के कई जिलों में हल्की बारिश जारी रहेगी।

गरज, बिजली और ओलावृष्टि की चेतवानी

IMD ने आज राज्य के कई हिस्सों में गरज, बिजली और ओलावृष्टि के साथ हल्की और भारी बारिश की भविष्यवाणी की है। मौसम विभाग ने 21-24 मार्च के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में छिटपुट हल्की बारिश के साथ ही बर्फबारी की भी भविष्यवाणी की है।

जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगितबाल्टिस्तान में बारिश की चेतवानी

आईएमडी के अनुसार, 21-24 मार्च के दौरान जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगितबाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। अरुणाचल प्रदेश के कई इलाकों में 21 और 23 मार्च के दौरान भारी बारिश/बर्फबारी की भविष्वाणी की गई है।

अगले 2 दिन 8 राज्यों में गरज, बिजली और मूसलाधार बारिश की भविष्वाणी

Read more: हलवाई जैसे स्वादिष्ट और चटपटे ब्रेड पकोड़े बनाये अब घर पर,देखे रेसिपी

आईएमडी ने 21, 22 और 24 मार्च को पंजाब में, 24 मार्च को हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश को देखते हुए अलर्ट जारी कर दिया है। इसके अलावा झारखंड में आज यानी 21 मार्च को आंधी, बिजली गिरने के साथ हल्की बारिश की भविष्वाणी की गई है।

Back to top button