मौसम अपडेट

Today Weather Update: मौसम का बदला रुख सर्द हवाओ के साथ इन जिलों में होगी झमाझम बारिश,देखे

Today Weather Update: मौसम का बदला रुख सर्द हवाओ के साथ इन जिलों में होगी झमाझम बारिश,देखे कल रात में बारिश ने अपना दिखाया अपना कहर बेहद गरज के साथ बरसने लगे बादल,आइये आज हम आपको आज के वेदर का अपडेट देते है तो बने रहिये अंत तक-

Today Weather Update: मौसम का बदला रुख सर्द हवाओ के साथ इन जिलों में होगी झमाझम बारिश,देखे

Read Also: Central Bank of India: 3 हजार पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन हुआ जारी,देखे योग्यता

MP में बरसा कहर

अब फिर अगले 3 दिन एमपी में मौसम बदला रहेगा। ग्वालियर, उज्जैन समेत 22 जिलों में ओले-बारिश का अलर्ट है। भोपाल सहित 7 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होने का अनुमान है। इधर तापमान में भी बढ़ोतरी हुई है। सूबे के 21 जिलों में दिन का पारा 30 डिग्री के ऊपर है। 18 जिलों में रात का पारा 15 डिग्री के पार चल रहा है। खजुराहो और रीवा में रात का तापमान सबसे कम 11.5 डिग्री रहा। दतिया और नौगांव में अधिकतम तापमान सबसे कम 28.2 डिग्री रिकॉर्ड हुआ।

20 जिलों में रात के तापमान में बढ़ोतरी हुई है। रीवा और खजुराहो में सबसे कम 11.5 डिग्री रात का तापमान रहा। दतिया में 12, पचमढ़ी 12.4, ग्वालियर 13.1, खजुराहो 11.5, नौगांव 12.8, सतना 13.6, टीकमगढ़ 13 और उमरिया में 13.9 डिग्री पारा रहा। नर्मदापुरम में सबसे ज्यादा 18.7 डिग्री तापमान रिकॉर्ड हुआ। इंदौर 18.4 और भोपाल में 18.2 डिग्री पारा रहा,अधिकतम तापमान पर नजर डालें तो दतिया और नौगांव में सबसे कम 28.2 डिग्री पारा रहा। खजुराहो में 28.4, पचमढ़ी 28.8, ग्वालियर 29.5, रीवा 28.6, सतना 29.2 और सीधी में 28.8 डिग्री पारा रिकॉर्ड हुआ। रतलाम में सबसे ज्यादा 35.6 डिग्री पारा रहा। मंडला 32.5, उमरिया में 32.1 तापमान रिकॉर्ड हुआ

Today Weather Update: मौसम का बदला रुख सर्द हवाओ के साथ इन जिलों में होगी झमाझम बारिश,देखे

वैज्ञानिको का यह है कहना

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) ईरान के आसपास चक्रवाती परिसंचरण के रूप में एक्टिव हो चुका है। इसके असर से दक्षिण-पश्चिमी हवाओं के साथ अरब सागर से नमी आ रही है। मध्यप्रदेश में भी इसका असर देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने किसानों के लिए भी एडवाइजरी जारी की है। बारिश-ओले से खेतों में खड़ी गेहूं, चना आदि फसलों को नुकसान हो सकता है। खलिहान में रखी गई फसलें भी खराब हो सकती हैं।

Back to top button