खाना खजाना

Matar Paratha: सुबह के नाश्ते में बनाये चटपटा मटर पराठा,जाने बनाने की रेसिपी

सुबह के नाश्ते में बनाये चटपटा मटर पराठा

Matar Paratha: सुबह के नाश्ते में बनाये चटपटा मटर पराठा,जाने बनाने की रेसिपी,बहुत ही जल्दी बनकर तैयार होते है मटर के पराठे इस विधि से बनाये झटपट बनेगे मटर के पराठे आइये आज हम आपको बताते है खाने में स्वादिष्ट लगने वाले मटर पराठे की रेसिपी तो बने रहिये अंत तक-

Matar Paratha: सुबह के नाश्ते में बनाये चटपटा मटर पराठा,जाने बनाने की रेसिपी

Read Also: कम लागत में बम्फर पैदावार देगी इलायची की खेती जाने खेती करने की अनोखी टिप्स

मटर पराठा बनाने के लिए लगने वाली सामग्री 

हरे मटर- 1 कप
आटा- एक कप
हरी मिर्च- 2 कटी हुई
धनिया पत्ती- 2 बड़े चम्मच
प्याज- 1 कटा हुआ
जीरा साबुत-आधा चम्मच
अदरक- एक टुकड़ा घिसा हुआ
लहसुन- 2-3 कली
नींबू का रस- आधा चम्मच
गरम मसाला- आधा चम्मच
धनिया पाउडर- आधा चम्मच
रिफाइंड तेल- पराठे सेकने के लिए
नमक-स्वादानुसार

Matar Paratha: सुबह के नाश्ते में बनाये चटपटा मटर पराठा,जाने बनाने की रेसिपी

मटर पराठा बनाने की विधि 

आटा में थोड़ा नमक और आधा चम्मच तेल डालकर अच्छी तरह से सॉफ्ट गूंद लें.इसे 10 मिनट के लिए ढक कर छोड़ दें. मटर छील कर इसे पानी में डालकर 5-7 मिनट के लिए उबाल लें.इससे ये मुलायम हो जाएंगे.पानी को छलनी से छान दें.मटर,हरी मिर्च मिक्सी में डालकर दरदरा पीस लें. गैस चूल्हे पर कड़ाही चढ़ाएं. इसमें तेल डालें. जब तेल गर्म हो जाए तो इसमें जीरा डाल दें.जब जीरा चटक जाए तो कटा हुआ प्याज,अदरक,लहसुन डालकर भूनें.दो से तीन मिनट तक फ्राई करने के बाद इसमें पिसा हुआ मटर और सभी मसाले जैसे धनिया और गरम मसाला पाउडर, नींबू का रस,धनिया पत्ती डाल कर अच्छी तरह से मिक्स कर लें.

Matar Paratha: सुबह के नाश्ते में बनाये चटपटा मटर पराठा,जाने बनाने की रेसिपी

मटर का मिश्रण ऐसे भरे 

आटे की छोटी-छोटी लोई बना कर इसमें मटर के मिश्रण भरें और गोल पराठे के शेप में बेलते जाएं.ठीक उसी तरह से जैसे आप आलू के पराठे की स्टफिंग करते हैं. तवे को चूल्हे पर रखें. गर्म हो जाए तो बेले हुए कच्चे पराठे को तवे पर डाल दें.दोनों तरफ पलट कर सेकें. फिर तेल डालकर गोल्डन ब्राउन होने तक अच्छी तरह से सेंक लें.तैयार है स्वादिष्ट मटर के पराठे. सर्दियों में इसे खाने से शरीर को कई फायदे भी होंगे, क्योंकि मटर प्रोटीन से भरपूर होता है. आप इस पर बटर लगाकर खा सकते हैं.चाहें तो चाय के साथ या फिर टोमैटो सॉस, धनिया की चटनी के साथ भी खा सकते हैं.

Back to top button