हेडलाइन

नंदकुमार साय का सोशल मीडिया पर पोस्ट, लिखा-सौगंध है छत्तीसगढ़ महतारी की, सेवा करूंगा….

रायपुर 30 अप्रैल 2023। नंदकुमार साय क्या कांग्रेस में शामिल होंगे ? सियासत में इन मुद्दों पर सस्पेंस जारी है। साय दिल्ली से लौटने के बाद सीधे कांग्रेस भवन जा सकते हैं। चर्चा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पीसीसी चीफ मोहन मरकाम की मौजूदगी में वो कांग्रेस में शामिल होंगे। कयासों के बीच नंदकुमार साय के इस्तीफे वाले वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है। उन्होंने फेसबुक पर चंद पंक्तियों के बीच अपनी बातों को रखा है। नंदकुमार साय ने लिखा है.. जन-सेवा ही धर्म है मेरा, यही कर्म यही अभिमान है, सौगंध है छत्तीसगढ़ महतारी की, सेवा करूंगा जब तक प्राण है

इससे पहले नंदकुमार साय के इस्तीफे पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट क

आज श्री नंद कुमार साय जी ने अपने साथ-साथ आदिवासियों के “मन की बात” भी कह दी है

भूपेश बघेल, सीएम, छग

मीडिया से बात करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने नंदकुमार साय की तरफ से इस्तीफा भेजे जाने की पुष्टि तो जरूर की। साथ ही ये भी कहा कि अगर कुछ गलतफहमी की स्थिति हुई हो, तो उस पर मिल बैठकर दूर कर लेंगे। अरूण साव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि …

नंदकुमार साय पार्टी के काफी वरिष्ठ नेता हैं, उनका इस्तीफा हमें प्राप्त हुआ है, निश्चित रूप से हम बात करेंगे, अगर कुछ गलतफहमी हुई है, तो मिल बैठकर जरूर उसे दूर कर लेंगे। दो दिन पहले भी उनसे सामान्य चर्चा हुई थी, लेकिन इस दौरान उन्होंने कुछ अपनी नाराजगी की बात का जिक्र नहीं किया था, आज उनका इस्तीफा मिला है, हम उनसे बात करेंगे और जो भी गलतफहमी है, उसे दूर करने का प्रयास करेंगे।नंदकुमार साय जी का इस्तीफा प्राप्त हुआ है, वह पार्टी के बेहद वरिष्ठ नेता हैं पार्टी को आगे बढ़ाने में उनका सक्रिय योगदान रहा है अभी उनसे संपर्क नही हो पा रहा है आगे उनसे बात करके कोई गलतफहमी होगी तो जरूर दूर करने का प्रयास करेंगे।

अरूण साव, अध्यक्ष, बीजेपी, छग

वहीं इस पूरे मामले पर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि ..

मेरी उनसे काफी दिनों से बातचीत नहीं हुई थी, बैठकों में चर्चा होती थी। उन्होंने कभी ऐसी नाराजगी जाहिर नहीं की थी। उनका इस्तीफा आया है, पार्टी के सीनियर लीडर बात करेंगे। उनसे संपर्क करने की कोशिश की गयी है, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है। वो पार्टी के वरिष्ठ नेता है, उनसे बातचीत कर जो कुछ बातें हैं वो दूर कर ली जायेगी

डॉ रमन सिंह, पूर्व सीएम, छग

Back to top button