ब्यूरोक्रेट्स

राष्ट्रीय अग्नि सुरक्षा सप्ताह का हुआ समापन…कलेक्टर, एसपी, सीईओ हुए शामिल, जवानों की हौसला अफजाई की…

जवानों ने दिखाई बाढ आपदा, भूकंप, आग बुझाने का डेमो प्रदर्शन..*

सूरजपुर/ 20 अप्रैल 2022/ 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक चलने वाला राष्ट्रीय अग्नि सुरक्षा सप्ताह का आज नगर सेना कार्यालय पर्री में समापन हुआ। समापन के अवसर पर अग्नि सुरक्षा एवं नगर सेना के जवानों ने घर में आग से बचाव, बाढ़ से बचाव, तेल, बिजली पर आग लगने से बचाव, सिलेंडर में आग लगने जैसे गतिविधियों का प्रदर्शनी कर दिखाया। कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री राजेश अग्रवाल, जिला पंचायत सीईओ श्री राहुल देव ने राष्ट्रीय अग्नि सुरक्षा सप्ताह के समापन के अवसर पर शामिल हुए एवं जिला अग्निशमन टीम सूरजपुर एवं बाढ़ बचाव टीम सूरजपुर तथा एसडीआरएफ अंबिकापुर के द्वारा मॉक ड्रिल कर ज्वलंत अग्नि को बुझाने जैसे करतब प्रदर्शनी को देखा तथा जवानों को खुद को सुरक्षित रखते हुए बेहतर सेवा देने के लिए हौसला अफजाई की।
जिला अग्निशमन अधिकारी श्री संजय गुप्ता ने 14 अप्रैल 1944 को मुंबई डॉक यार्ड में एक जहाज आग लग गई थी जिसको बुझाने गई 100 लोगों की दमकल टीम से 66 अग्निशमन जवानों की रेस्क्यू करते हुए मृत्यु हो गई थी। जिसकी याद में लोगों को अग्नि से बचाव, सावधानियां, जागरूकता प्रचार प्रसार करने हेतु प्रत्येक वर्ष 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक अग्नि सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किए जाने की जानकारी दी।

जवानों ने दिखाई बाढ़ आपदा, आग बुझाने, भूकंप का डेमो प्रदर्शन..
अग्निशमन सुरक्षा एवं नगर सेना के जवानों द्वारा बाढ़ आपदा, आग बुझाने भूकंप का डेमो प्रदर्शन कर दिखाया गया। जवानों ने ठोस वस्तु, कपड़ा, लकड़ी, कागज, तेलिया चीजों जैसे पेट्रोल डीजल, केरोसिन, बिजली, गैस सिलेंडर आदि पर आग लगने पर अग्निशमन यंत्र के द्वारा अग्निशमन जवानों द्वारा बुझाने का डेमो दिया गया। इसी तरह ग्रामीण के घर में लगी आग को हेल्पलाइन नंबर 112, 101 से सूचना प्राप्त होने पर दमकल टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर आग लगे मकान में फायर सूट पहनकर अंदर जाकर घायल व्यक्ति को रेस्क्यू कर निकाला गया तत्पश्चात दमकल वाहन से आग पर काबू पाया गया का भी प्रदर्शनी कर दिखाया गया। कलेक्टर, एसपी एवं सीईओ ने भी आग बुझाने जैसे करतब स्वयं करके देखा। इस दौरान कार्यक्रम में जिला अग्निशमन अधिकारी श्री संजय गुप्ता, एसआई राकेश पांडे, मेजर बीरबल गुप्ता, गोपाल प्रसाद, विजय कश्यप, संतोष शर्मा, उमेश जायसवाल छककेलाल, राहुल साहूू, शिवप्रसाद सिंह, उमेश जायसवाल, सुखल सिंह, राजेश खेस, विजेन्द्र सिंह, बाबनाथ, विजेन्द्र्र साहूू, शिवप्रसाद सिंह, विनय कश्यप, संजय साहूू, धीरेन्द्र, धनसाय नेेताम, रिकेेश गुुप्ता, अमर सिंह, मृृत्यंजय पांडेे, गुुरु बृृजेश्वर, संजय राजवाडे़़, देवकुमार राजवाडे, संतोेष शर्मा, रंगसाय, तुुलेश्वर, महेेशएवं नगर सेना, बाढ़ बचाव व एसडीआरएफ अंबिकापुर की टीम उपस्थित थे।
जिले में दो दमकल वाहन 5000 लीटर, 3500 लीटर की है। एक अन्य मिनी फायर वाहन कलेक्टर सूरजपुर के द्वारा दिया गया है। समय-समय पर अग्निशमन टीम द्वारा जागरूकता का आयोजन स्कूल, बाजार, बस स्टैंड, दुकान, पेट्रोल पंप आदि पर किया जाता है जिसमें आग लगने का कारण, सावधानियां, बचाव के उपाय की जानकारी दी जाती है। ऐसी घटना घटने पर अग्निशमन विभाग का संपर्क नंबर 101, 07775266118 पर संपर्क कर जानकारी दे सकते हैं जिससे समय पर बचाव कार्य हो सके।

Back to top button