बिग ब्रेकिंग

NEET UG Result 2023: नीट का रिजल्ट हुआ जारी, प्रबंजन जे बने टॉपर, बोरा वरूण को दूसरा रैंक

NEET UG Result 2023 Declared on neet.nta.nic.in: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नीट यूजी 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया है. करीब 20 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स ने अंडरग्रेजुएट मेडिकल कोर्स में एडमिशन के लिए नीट यूजी का एंट्रेंस एग्जाम दिया था. परीक्षा में उपस्थित हुए कैंडिडेट्स अब नीट यूजी की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in के माध्यम से अपना स्कोरकार्ड (NEET UG Scorecard 2023) चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने स्नातक मेडिकल दाखिला परीक्षा नीट यूजी 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया है। 20.38 लाख में से कुल 11.45 लाख उम्मीदवारों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है। उत्तर प्रदेश से सबसे अधिक 1.39 लाख उम्मीदवार सफल हुए हैं। इसके बाद महाराष्ट्र से 1.31 लाख और राजस्थान से 1 लाख से अधिक उम्मीदवार सफल हुए हैं।

NEET UG काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए कुल 11,45,976 उम्मीदवारों ने क्वालीफाई किया है। तमिलनाडु के प्रबंजन जे और आंध्र प्रदेश के बोरा वरुण चक्रवर्ती ने ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल की है। दोनों ने 720 में से 720 अंक हासिल किए हैं।

नीट यूजी 2023 टॉपर्स सूची

·         रैंक 1: प्रबंजन जे

·         रैंक 2: बोरा वरुण चक्रवर्ती

·         रैंक 3: कौस्तव बाउरी

·         रैंक 4: प्रांजल अग्रवाल

·         रैंक 5: ध्रुव आडवाणी

·         रैंक 6: सूर्या सिद्धार्थ एन

·         रैंक 7: श्रीनिकेत रवि

·         रैंक 8: स्वयं शक्ति त्रिपाठी

·         रैंक 9: वरुण एस

·         रैंक 10: पार्थ खंडेलवाल

Back to top button