स्कूल बस का सही इंतजाम नहीं,…स्कूली बच्चे स्कूल जाने के लिए ऑटो की छत पर बैठने को मजबूर….जानें क्या है पूरा मामला….

बरेली 31 अगस्त 2022 : अभिभावक अपने बच्चों को बसों, वैन या ऑटो से स्कूल भेजकर यह सोचते हैं कि बच्चे समय पर और सुरक्षित स्कूल पहुंचेंगे। लेकिन सोशल मीडिया पर इन दिनों जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसे देखकर हर मां-बाप का दिल घबरा जाए। दरअसल, वायरल क्लिप में छोटी उम्र के कुछ स्कूली बच्चे ऑटो रिक्शा की छत पर बैठे हुए नजर आते हैं। इस वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि मासूमों के लिए ये राइड कितनी जानलेवा साबित हो सकती है। ये वीडियो उत्तर प्रदेश के बरेली का बताया जा रहा है, जिसे देखने के बाद ऑटो ड्राइवर पर नेटिजन्स का गुस्सा फूट पड़ा है। लोग जमकर उसे कोस रहे हैं।

Telegram Group Follow Now

व़ीडियो उत्तर प्रदेश के बरेली का बताया जा रहा है। आप देख सकते हैं कि जिस तरह बच्चों को बिठाकर ड्राइवर ऑटो चला रहा है, वह बच्चों की जिंदगी के लिए वाकई खतरनाक साबित हो सकता था। फिलहाल, अज्ञात ड्राइवर के खिलाफ बरेली में केस दर्ज किया गया है। इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने लापरवाही से गाड़ी चलाने और बच्चों के जीवन को खतरे में डालने के लिए ड्राइवर को खरी खोटी सुनाई है।

वीडियो को एक ट्विटर यूजर ने अपने अकाउंट से शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘यूपी के बरेली का दृश्य। इतने लापरवाह ऑटो चालक के साथ कोई अपने बच्चों को स्कूल कैसे भेज सकता है। यह ऑटो शुक्रवार को आरटीओ, नकाटिया पुलिस चौकी का कार्यालय पार कर गया लेकिन किसी का भी ध्यान नहीं गया। रजिस्टर्ड प्लेट नंबर के साथ कोई कार्रवाई नहीं की।’

वीडियो जब वायरल हुआ तो बरेली पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेते हुए धारा 279 (रैश ड्राइविंग) के तहत FIR दर्ज की। बरेली पुलिस ने एक ट्वीट में लिखा, ‘ऑटोरिक्शा चालक पर जुर्माना किया है और नियमों के अनुसार कानूनी कार्रवाई शुरू की है। बच्चों के माता-पिता से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है।’

Related Articles

NW News