बिग ब्रेकिंग

NW न्यूज स्पेशल: कका का एक और वादा पूरा :10वीं-12वीं के होनहार उड़े आसमान में, 89 बच्चों के सपनों को मिली नयी ऊंचाई, 1.50-150 लाख की मिली पोत्साहन राशि

रायपुर, 10 जून 2023। जिन बच्चों ने अब तक या तो सिर्फ कागज की हवाई जहाज उड़ाई थी या फिर घर की छत से आसमान में उड़ते हेलीकाप्टर को देखा था, शनिवार की सुबह जब वो खुद जमीन से सैंकड़ों फीट ऊपर हेलीकाप्टर में उड़े तो उनकी खुशियों का ठिकाना नहीं रहा। 10 जून की सुबह-सुबह की चमकती धूप में सूबे के 89 होनहार बच्चों की उम्मीदें भी दमकी। “कका” का एक और वादा इन होनहार बेटे-बेटियों के लिए पूरा हुआ। चटक लाल रंग का उड़नखटोला प्रदेश के 10वीं-12वीं के टॉपर्स को लेकर आसमान की सैर कराने निकला, तो होनहारों की बांछें खिल गयी। कोई कोरबा से था, तो कोई चिंरमिरी मनेंद्रगढ़, सक्ती और दुर्ग से…। जिन होनहारों ने 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा में नंबरों का आसमान खड़ा किया था, वो जब चौपर पर सवार होकर नीले-नीले आसमानों के करीब पहुंचे, आसमान भी मानों खुद पर इतरा उठा। 10वीं-12वीं के 88  टॉपर बच्चों से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हेलीकाप्टर की सैर कराने का अपना किया वादा पूरा किया। माध्यमिक शिक्षा मण्डल की वर्ष 2023 की वार्षिक परीक्षा में कक्षा 10वीं में 49 और कक्षा 12वीं में 30 छात्र-छात्राओं ने प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त किया है। इसी प्रकार विशेष पिछड़ी जनजाति के अपने-अपने वर्ग में 10वी पांच और 12वी के पांच सहित कुल 10 बच्चों ने टॉप किया।

इस तरह से टॉपर्स बच्चों को हवाई सैर का मुख्यमंत्री को आया ख्याल

आसमान छूने की ख्वाहिश रखने वाले बच्चों के जॉयराइड कराने का मुख्यमंत्री को तब ख्याल आया, जब मुख्यमंत्री भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के रघुनाथ नगर में थे। यहां स्वामी आत्मानंद स्कूल की एक छात्रा स्मृति ने मुख्यमंत्री से हेलीकाप्टर में बैठने की इच्छा प्रकट की। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब तुम बोर्ड परीक्षा में टॉप करोगी तब तुम्हें हेलीकाप्टर में बिठाएंगे। स्मृति ने उसी दिन बैठने की इच्छा मुख्यमंत्री से जाहिर की और इस बच्ची की खुशी के लिए मुख्यमंत्री ने तुरंत ही उसे जायराइड कराने का निर्देश किया। मुख्यमंत्री ने उसी दिन दसवीं और बारहवीं में प्रावीण्य सूची में आए विद्यार्थियों को हेलीकाप्टर में सैर कराने की घोषणा भी की। मुख्यमंत्री की इस घोषणा का असर हुआ कि बच्चों में टॉपर बनने की होड़ लग गयी। साल 2022 में कुल 125 बच्चों ने मेरिट लिस्ट में जगह पक्की की और आसमान की सैर की। ये बात अलग है कि पिछले बार की तुलना में इस बार मेरिट लिस्ट में आने वाले बच्चों की संख्या कम है, लेकिन बच्चों में जनुनू पहले से कहीं ज्यादा है।

हेलीकॉप्टर में उड़ने के बाद प्रतिज्ञा बोली अंतरिक्ष वैज्ञानिक बनूंगी

प्रतिज्ञा जुर्री, कक्षा बारहवीं,  84.06% अंक के साथ प्रथम आई है। हेलीकाप्टर में बैठने के बाद प्रतिज्ञा को अंतरिक्ष वैज्ञानिक की चाहत बन गयी है। प्रतिज्ञा के माता-पिता श्रमिक हैं, रोजी-मजदूरी कर गुजर-बसर करते हैं। प्रतिज्ञा नारायणपुर जिले के जीवलापदर गांव से हैं, वह नारायणपुर में स्थित रामकृष्ण मिशन स्वामी विवेकानंद विद्यापीठ की छात्रा हैं।प्रतिज्ञा ने हेलिकॉप्टर जॉयराइड के अपने अनुभव में बताया कि इतनी दूर रहकर कभी मन में ये बात नहीं आई कि हेलीकॉप्टर में सवार होउंगी, लेकिन मुख्यमंत्री ने बड़ी खुशी दे दी। बहुत मजा आ रहा है। प्रतिज्ञा अब आगे एयरोस्पेस के क्षेत्र में जाना चाहती है, उसने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है।

डॉक्टर बनना चाहती है सुनीता

मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर की रहने वाली सुनीता बैगा ने अब तक सिर्फ आसमान में उड़ते हुए ही हेलीकॉप्टर को देखा था। कक्षा 12वीं में  74.08% अंक हासिल करन वाली सुनीता स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी महाविद्यालय की छात्रा हैं। सुनीता ने बताया कि हम 3 बहन और एक भाई हैं। मैं आगे डॉक्टर बनना चाहती हूं इसके लिए नीट की कोचिंग भी कर रही हूं। हेलीकॉप्टर जॉयराइड को लेकर अपने अनुभव में सुनीता ने बताया कि बहुत अच्छा लग रहा है। मैं पहली बार हेलीकॉप्टर में बैठी हूं। मेरे परिवार का कोई भी सदस्य अब तक हेलीकॉप्टर में नहीं बैठे हैं। जब मुझे यह ख़बर मिली तो पूरा परिवार बहुत एक्साइटेड था। सुनीता का कहना है कि वो घरवालों को जरूर हेलीकॉप्टर का एक्सपीरियंस बतायेगी।

पूरे गांव का अब तक कोई नहीं बैठा है हेलीकॉप्टर में

10वीं में 88.16 फीसदी अंकों के साथ मेरिट लिस्ट में जगह बनाने वाली एन कुमारी बैगा केलिए आज का दिन यादगार बन गया। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी विद्यालय, बोड़ला की छात्रा हैं। एन कुमारी कबीरधाम जिले के गांव मन्नाबेदी से हैं। हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करती है। एन कुमारी ने बताया कि हम पांच बहन एक भाई हैं। माँ गांव के ही प्राइमरी स्कूल में रसोइया का काम करती हैं। मेरा पूरा परिवार बहुत ख़ुश है। मेरी दीदी मुझे यहां लेकर आई है। मैं नीट की तैयारी करके डॉक्टर बनना चाहती हूं। एन कुमारी ने कहा कि आज का दिन मैं कभी नहीं भूलूंगी। हम विशेष पिछड़ी जनजाति के हैं, मैं चाहती हूं कि हमारा समाज इसी तरह से आगे बढ़े।

गायत्री बनना चाहती है डॉक्टर

विशेष पिछड़ी जनजाति की छात्रा गायत्री धनुषधारी, कक्षा बारहवीं की छात्रा है। उसने 85.02% के साथ परीक्षा प्रथम की है। गायत्री अमरतरा हायर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा है। गायत्री ने बताया कि हेलीकॉप्टर में बैठकर सपना सच होने जैसा लग रहा। मैं इस पल को कभी नहीं भूलूंगी। मेरा पूरा परिवार बहुत खुश है।आज मुख्यमंत्री की वजह से मुझे यह मौका मिला मैं बहुत खुश हूं। मैं नीट की तैयारी करके डॉक्टर बनना चाहती हूं। गायत्री गरियाबंद जिले के ग्राम तेरेंगा में रहती है, माता-पिता दोनों किसान हैं, गायत्री ने बताया कि हमारे परिवार को शासकीय योजनाओं का लाभ मिलता है, उससे बहुत मदद होती है।

रात भर सो नहीं पाया, हेलीकॉप्टर में बैठा और बहुत मजा आया

12वीं में 95.04% अंक के साथ मेरिट लिस्ट में आये देवकुमार देवांगन पूरे गांव में इकलौते हैं जो हेलीकाप्टर में बैठें हैं। देवकुमार कहते हैं कि रातभर वो सो नहीं सके, बार-बार घड़ी देख रहा था, कब सुबह होगी और कब वो हेलीकॉप्टर में बैठेंगे। जशपुर जिले के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में कक्षा बारहवीं के छात्र, देवकुमार देवांगन ने 95.04% के साथ बारहवीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है।

7वीं में पढ़ते हुए 10वीं बोर्ड परीक्षा पास करने वाली नरगिस भी बैठी हेलीकॉप्टर में

7वीं में पढ़ते हुए 10वीं बोर्ड की परीक्षा पास करने वाली नरगिस खान भी हेलीकॉप्टर में बैठी। बालोद जिले के ग्राम घुमका की रहने वाली नरगिस को दसवीं कक्षा में 90.50% और कक्षा सातवीं में 99.83% अंक मिले हैं। होनहार नरगिस को विशेष रूप से हेलीकॉप्टर राइड के लिए आमंत्रित किया गया। नरगिस ने बताया कि उसने कक्षा सातवीं और दसवीं, दोनों परीक्षाएं दिलाई हैं। नरगिस यूपीएससी टॉपर बनना चाहती है, उसने बताया कि उसके पिता का सपना था कि मैं यूपीएससी टॉप करूँ, इसलिए मैं लगातार पढ़ाई कर रही हूं। 

टॉपर्स बच्चों को मिली 1.50-1.50 लाख की राशि

वर्ष 2023 की वार्षिक परीक्षा में कक्षा 10वीं और 12वीं प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। हेलीकॉप्टर की सैर के बाद मेधावी छात्र-छात्राओं को डेढ़-डेढ़ लाख रूपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने समारोह में प्रोत्साहन राशि को मेधावी छात्र-छात्राओं के बैंक खाते आरटीजीएस के माध्यम से ट्रांसफर किया। प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन मुख्यमंत्री निवास में किया गया।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मेधावी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी। उन्होंने बच्चों से सीधे संवाद करते हुए पूछा कि हेलीकॉप्टर में बैठने से किसी को डर तो नहीं लगा, सभी बच्चों ने सामूहिक रूप से कहा कि बिल्कुल भी डर नहीं लगा।

Back to top button