बिग ब्रेकिंग

NW न्यूज स्पेशल: छत्तीसगढ़ सरकार की नोनी सुरक्षा योजना से बेटियां पढ़ भी रही और बढ़ भी रही, 12वीं पास होते ही सरकार देती है 1 लाख रुपये

रायपुर 20 अगस्त 2023 । बेटी बढ़ेगी तो देश बढ़ेगा, प्रदेश बढ़ेगा, समाज का सम्मान बढ़ेगा, परिवार का मान बढ़ेगा। यूं तो ये बातें भाषणो में खूब सुनायी देती है, लेकिन इन शब्दों को वाकई में किसी ने योजनाओं के शक्ल में जमीन में उतारा है, तो वो है छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार। छत्तीसगढ़ में बालिकाओं को स्वाबलंबी और सशक्त बनाने की एक महत्वपूर्ण योजना है नोनी सुरक्षा योजना। इस योजना के तहत गरीब परिवार में जन्म लेने वाली बेटियों के लिए नोनी सुरक्षा योजना बड़ा सहारा बन रही है। ऐसे भी छत्तीसगढ़ की बेटियां खूब प्रतिभावान है। फिर चाहे आप शिक्षा के आंकड़ों में देख लें या फिर शासकीय नौकरी में। पीएससी से लेकर बोर्ड परीक्षा तक के आंकड़ों में बेटियां ही प्रदेश में अव्वल आती है। ऐसे में उन्हें अगर सरकारी योजनाओं का लाभ मिल जाता है, तो फिर उनकी भविष्य की राह आसान हो जाती है।

सरकार देती है एक लाख रूपये

छत्तीसगढ़ सरकार की नोनी सुरक्षा योजना से गरीब परिवार की बेटियों के भविष्य को लेकर चिंता दूर हुई है। योजना के तहत गरीब परिवार की बेटियों को 18 वर्ष पूरा होने और 12वीं उत्तीर्ण होने पर एक लाख रूपए दिये जाते हैं। इसके लिए जीवन बीमा निगम एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के मध्य अनुबंध किया गया है। नोनी सुरक्षा योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा गरीब परिवारों की पंजीकृत बालिका के नाम पर भारतीय जीवन बीमा निगम में 5 वर्ष तक प्रति वर्ष 5 हजार रूपये अर्थात कुल 25 हजार रूपये जमा किए जाते हैं।

गरीब परिवार की बेटियों को मिल रहा लाभ

योजना के तहत अब तक 80 हजार से ज्यादा बच्चियों का पंजीयन किया गया है। वर्ष 2021-22 में 11 हजार 765 बेटियों को योजना का लाभ दिया गया है।  अगर बात लिंगानुपात की करें तो छत्तीसगढ़ में बाल लिंगानुपात 2001 में प्रति हजार 975 था, जो कि जनगणना वर्ष 2011 में घटकर एक हजार के अनुपात में 969 हो गया। इस प्रकार राज्य में घटते बाल लिंगानुपात तथा बालिकाओं के प्रति समाज में सकारात्मक सोच बढ़ाने के लिए’’नोनी सुरक्षा योजना’’ लागू की गई।

परिवार की अधिकतम दो बेटियों को मिलता है लाभ

योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश में बालिकाओं की शैक्षणिक तथा स्वास्थ्य की स्थिति में सुधार लाना, बालिकाओं के अच्छे भविष्य की आधारशिला रखना, बालिका भ्रूण हत्या रोकना और बालिकाओं के जन्म के प्रति समाज में सकारात्मक सोच लाना और बाल विवाह की रोकथाम करना है। छत्तीसगढ़ राज्य के मूल निवासी तथा गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार की अधिकतम दो बालिकाओं को योजना के तहत लाभ मिलता है। योजना के शुरू होने से शहरी क्षेत्रों के गरीब परिवारों के साथ दूरस्थ आदिवासी क्षेत्रों में बसे परिवारों में भी बेटियों के भविष्य की चिंता दूर हुई है।

योजना का लाभ लेने के लिए जिला स्तर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी और विकासखण्ड स्तर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी से संपर्क किया जा सकता है। 

नोनी सुरक्षा योजना का इन्हे मिलेगा लाभ

  1. इस योजना का लाभ उन बालिकाओं को ही मिलेगा जिनका जन्म 1 अप्रैल 2014 के बाद ही हुआ हो।
  2. योजना का लाभ लेने के लिए बालिका के माता-पिता छत्तीसगढ़ के निवासी होने चाहिए यह सबके लिए अनिवार्य हैं।
  3. यदि आपकी पहली और दूसरी संतान भी बालिका हैं तो इस योजना के तहत आपको इस योजना का लाभ प्राप्त होगा।
  4. यह योजना सिर्फ उन परिवार वालो के लिए हैं जो आर्थिक रूप से कमजोर अर्थात वे गरीब परिवार के हैं उनको इसका लाभ मिलेगा।
  5. अगर आपकी तीसरी संतान बालिका है और उससे पहले दूसरी संतान बालक हैं तो आपको इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
  6. यदि बालिका का जन्म 1 अप्रैल 2014 के बाद हुआ हो तो आपके पास उस दिन का जन्म प्रमाण पत्र भी साथ होना चाहिए।
  7. यदि आपकी पहली और दूसरी संतान जुड़वाँ बालिकाएं होती हैं तो आपको इस योजना का लाभ अवश्य ही प्राप्त होगा।
  8. आपकी पहली और दूसरी संतान बालिका हैं तो आपको इसके सम्बन्ध में cg आंगनबाड़ी के जो कार्यकर्ता या फिर जो पंचायत सचिव होतें हैं उनसे सहायता के माध्यम से अपने आवेदन पत्र के साथ सलंग्न कर सकते हैं।
  9. इस योजना का लाभ लेने के लिए आपका गरीब रेखा कार्ड में मुखिया का नाम होना चाहिए।
  10. यदि आपकी दूसरी बालिका होती हैं तो आप फिर से आवेदन कर सकते है आपको आवेदन करना जरुरी होगा। इसके लिए आपको एक विकल्प चुनना होगा बालिका के माता-पिता को परिवार नियोजन का नियम अपनाना जरुरी होगा।

नोनी सुरक्षा में किस तरह से मिलता है लाभ

  1. नोनी सुरक्षा योजना के तहत जिन बालिकाओं का जन्म 1 अप्रैल 2014 के बाद हुआ हो वो ही बालिकाएं इस योजना के लाभ के लिए अपना पंजीकरण करवा सकती हैं।
  2. बालिका के 12वीं पास करने के बाद छत्तीसगढ़ नोनी सुरक्षा योजना 2023 के तहत गरीब परिवार की लड़कियों को 1 लाख की आर्थिक सहायता प्रादान की जाएगी।
  3. यदि वो बालिका गरीब परिवार से हो तो उसके जन्म के ही समय उसके परिवार वालो को आर्थिक मदद प्रदान की जाएगी।
  4. नोनी सुरक्षा योजना का लाभ प्राप्त करने वाली बालिका का भारतीय जीवन बीमा भी किया जायेगा जिसके अंतर्गत उसे 5 साल तक हर साल में 5000 रुपयों की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

क्या है नोनी सुरक्षा योजना?

राज्य सरकार की इस योजना से प्रदेश में कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ माहौल बनाने में मदद मिली है. राज्य की आबादी में पिछले चार साल में लड़कियों का अनुपात बढ़ा है. इसके साथ ही माता-पिता में बेटियों को पढ़ाने संबंधी जागरूकता भी तेजी से बढ़ी है. सरकार का उद्देश्य राज्य की लड़कियों की शिक्षा और स्वास्थ्य की स्थिति में सुधार करना है. इसके साथ ही उम्मीद है कि इससे लड़की के लिए अच्छे भविष्य के लिए नींव रखने में मदद मिलेगी. नोनी सुरक्षा योजना के माध्यम से सरकार को बाल विवाह या बल पूर्वक विवाह की रोकथाम में भी मदद मिलने की उम्मीद है.

Back to top button