टॉप स्टोरीज़

रामलीला पर आधारित नाटक के मंचन में आपत्तिजनक दृश्य दिखाए…आरोपियों को किया गिरफ्तार

पुणे3 फ़रवरी 2024|पुणे यूनिवर्सिटी के एक प्रोफेसर और पांच छात्रों को ‘रामलीला’ पर आधारित एक नाटक के मंचन में धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि इस नाटक में आपत्तिजनक संवाद और दृश्य थे. पुलिस ने कहा कि पुणे विश्वविद्यालय के एक प्रोफेसर और पांच छात्रों को ‘रामलीला’ पर आधारित नाटक में विवादित संवाद और दृश्य को लेकर गिरफ्तार किया गया है.

इस नाटक के मंचन को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के पदाधिकारियों और पुणे विश्वविद्यालय के ललित कला केंद्र के छात्रों के बीच शुक्रवार शाम को हाथापाई भी हो गई थी. रामलीला’ पर आधारित यह नाटक विभिन्न भूमिकाएं निभाने वाले ललित कला केंद्र (सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स) के अभिनेताओं के मंच के पीछे के मजाक पर आधारित था .

इंस्पेक्टर अंकुश चिंतामन ने बताया कि एबीवीपी पदाधिकारी हर्षवर्द्धन हरपुडे की शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 295 (ए) (जानबूझकर और किसी भी वर्ग की धारा 295 (ए) (जानबूझकर और किसी भी वर्ग की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का दुर्भावनापूर्ण इरादा) और अन्य प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया है. .

Back to top button