हेडलाइन

OPS/NPS अपडेट : “मैं अभी चयन नहीं करूंगा OPS/NPS का विकल्प” … विकास राजपूत ने किया ऐलान, बोले- पूर्व सेवा गणना कर प्रथम नियुक्ति से वेतन व पेंशन हो निर्धारित

रायपुर 4 मार्च 2023। नवीन शिक्षक संग छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष वमोर्चा के प्रांतीय संचालक विकास सिंह राजपूत ने प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी से अपील करते हुए कहा है कि प्रदेश के लगभग पौने दो लाख शिक्षक एलबी संवर्ग के लिए पेंशन व वेतन का निर्धारण पूर्व सेवा अवधि कि गणना कर प्रथम नियुक्ति तिथि से किया जाए जिससे वर्तमान मे जो पेंशन व वेतन मे विसंगति है उसे दूर किया जा सके ।


शिक्षक मोर्चा के प्रदेश संचालक संजय शर्मा, वीरेंद्र दूबे, केदार जैन व विकास सिंह राजपूत ने आगे कहा है कि प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी ने सहृदयता दिखाते हुए 2004 के बाद नियुक्त समस्त कर्मचारियों के लिए नवीन अंशदान पेंशन योजना के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना प्रारम्भ किया गया जिसका जिसमें शिक्षक एलबी संवर्ग के लिए अधिकारियो द्वारा स्पष्ट दिशा निर्देश जारी नहीं किया गया है कि पेंशन कि पात्रता प्रथम नियुक्ति तिथि से दिया जाएगा जिसके कारण शिक्षक एलबी संवर्ग के मन मे भारी आक्रोश है साथ हि शिक्षक एलबी संवर्ग के संगठनों के साथ बिना बैठक किए व बिना कार्यशाला लगाए बंधन युक्त शर्तो के साथ ओपीएस या एनपीएस के चयन के लिए सिमित समय देकर वेतन कटौती कि धमकी देकर दबाव पूर्वक विकल्प फार्म भरवाया गया शिक्षक मोर्चा के भारी विरोध के बाद विकल्प फार्म भरने के लिए समय सीमा पाँच मार्च तक बढ़ाया गया ।


शिक्षक मोर्चा के सभी संचालक संजय शर्मा, वीरेन्द्र दुबे, केदार जैन व विकास सिंह राजपूत ने स्पष्ट कहा कि विकल्प फार्म भरने हेतु समय सीमा बढ़ाने से तभी फायदा होगा जब शिक्षक एलबी संवर्ग के संगठनों के साथ शासन बैठक कर चर्चा करें चर्चा कर बंधनकारी शर्तो को शिथिल करें ,प्रथम नियुक्ति तिथि से पेंशन का निर्धारण करें व कार्यशाला आयोजित करने के बाद शिक्षक एलबी संवर्ग को सोच विचार कर ओपीएस या एनपीएस विकल्प फार्म चयन का पर्याप्त समय दे शिक्षक मोर्चा के सभी चारों संचालक ने राज्य सरकार से अपील करते हुए पूर्व सेवा अवधि कि गणना कर प्रथम नियुक्ति तिथि से पेंशन व वेतन का निर्धारण करने का निर्णय जल्दी ले जिससे प्रदेश के शिक्षक एलबी संवर्ग आंदोलन का रास्ता छोडकर अपने अपने कर्तव्य स्थल स्कूलों मे विद्यार्थियों को पूर्ण मनोयोग के साथ अध्ययन करा सके। नवीन शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने कहा जब तक राज्य सरकार द्वारा शिक्षक एलबी संवर्ग के लिए स्पष्ट दिशा निर्देश जारी नहीं किया जाता तब तक विकल्प फार्म भरकर Nps/Ops का चयन नहीं करूंगा पूर्व सेवा अवधि कि गणना कर वेतन एवं पेंशन के लिए संघर्ष जारी रखूँगा।

Back to top button