क्राइम

जूनियर के साथ दर्दनाक रैगिंग, प्राइवेट पार्ट में डाला टूथब्रश और सेनेटाइजर, वीडियो बनाकर किया शोषण….जानें क्या है पूरा मामला….

राजकोट 23 अक्टूबर 2022: गुजरात में राजकोट के मारवाड़ी विश्वविद्यालय में रैंगिंग के नाम पर एक जूनियर छात्र के साथ बर्बरता का मामला सामने आया है। सीनियर्स ने एक जूनियर स्टूडेंट का नहाते हुए वीडियो बना लिया। इसके बाद वे उसे वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगे। रैगिंग के नाम पर सीनियर्स ने छात्र के प्राइवेट पार्ट में सैनिटाइजर, शहद यहां तक की टूथब्रश और पेंसिल तक डाल दी।

गुजरात के राजकोट से एक दर्दनाक रैगिंग का मामला सामने आया है। यहां के निजी विश्वविद्यालय में 19 वर्षीय एक छात्र का नहाने का नग्न वीडियो बनाया। फिर पीड़ित छात्र से ब्लैकमेल करके पांच लोगों ने अप्राकृतिक यौन शोषण किया। उन्होंने छात्र के प्राइवेट पार्ट में सेनिटाइजर और शहद डाला। यही नहीं, इसके बाद उन्होंने टूथब्रश और पेंसिल तक डाल दी। इसके अलावा छात्र को उसका प्राइवेट पार्ट काटने की धमकी तक दी गई। बताया जा रहा है कि आरोपी पांच छात्रों में से एक नाबालिग भी है। फिलहाल, पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

पुलिस ने पांच में से तीन छात्रों को हिरासत में लिया है। आरोपियों में से एक नाबालिग है और उसे हिरासत में लिया जाना बाकी है। टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, 20 अक्टूबर की पीड़ित के पिता ने कुवाड़वा रोड पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई, जब उसका बेटा परिवार के सामने अपनी आपबीती सुनाई। पुलिस ने बताया कि दो दिन पहले लड़के ने अपनी बड़ी बहन से कहा कि उसे हॉस्टल में नहीं रहना। वह बहन से फूट-फूटकर रोने लगा। तब उसकी बहन को कुछ गड़बड़ी का एहसास हुआ। उसने तुरंत पिता को फोन करके इसकी खबर दी।

इसके बाद छात्र से पिता और बहन दोनों मिलने पहुंचे। ऐसे में छात्र अपने परिजनों को देखते ही लिपटकर रोने लगा। फिर उसने खुद के साथ हुई घटना के बारे में बताया। छात्र ने बताया कि तीन तीन छात्रों ने पिछले महीने नहाते समय उसका नग्न वीडियो बनाया था। उन्होंने धमकी दी कि अगर उसने उन लोगों का कहना नहीं माना तो वे वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर देंगे।

पीड़ित छात्र ने बताया कि आरोपियों ने उसे तीन ऑप्शन दिए। आरोपियों ने कहा कि वह या तो अपना प्राइवेट पार्ट काट दे, अपने कान काट दे या हॉस्टल की छत से छलांग लगा दे। यह सब सुन के छात्र डर गया और गिड़गिड़ाने लगा। तब छात्रों ने उसके आगे एक अन्य ऑप्शन दिया कि वह उन लोगों को उसके साथ गंदी हरकत करने दे। उसके बाद उन लोगों ने उसे मानसिक प्रताड़ित किया और उसका अप्राकृतिक यौन शोषण किया। पीड़ित छात्र ने बताया कि उन्होंने उसके प्राइवेट पार्ट में सैनिटाइजर लगाया गया। शहद और पाउडर भी लगाया। उन्होंने उसके प्राइवेट पार्ट में पेंसिल और टूथब्रश भी डाला। तीन घंटे तक वे छात्र उसे ऐसे ही परेशान करते रहे। फिलहाल, इस मामले में मामला दर्ज किया गया है और तीनों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। पीड़ित को मेडिकल जांच के लिए भेजा गयाहै।

Back to top button