स्पोर्ट्स

पाकिस्तान ने नेपाल को 238 रनों से हराया, बाबर आजम ने 151 रन बनाए, शादाब को 4 विकेट मिले

 PAK vs NEP30 अगस्त 2023 | एशिया कप 2023 का पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने नेपाल (Pakistan vs Nepal) को 238 रनों से करारी शिकस्त दी है. इसी के साथ पाकिस्तान ने एशिया कप में जीत के साथ आगाज किया है. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 6 विकेट पर 342 रन बनाए. जवाब में नेपाल की टीम 23.4 ओवरों में 104 रनों पर सिमट गई. नेपाल के लिए सोमपाल कामी ने सबसे ज्यादा 28 रन बनाए. पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा शादाब खान ने 4 विकेट चटकाए. शाहीन शाह अफरीदी और हारिस राउफ को 2-2 विकेट मिला. नसीम शाह और मोहम्मद नवाज को 1-1 सफलता मिली.

343 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेपाल ने 1.4 ओवर में ही तीन विकेट गंवा दिए हैं. शाहीन अफरीदी ने अपने पहले ओवर की आखिरी दो गेंदों पर दो विकेट चटकाए. नेपाल का चौथा झटका आरिफ शेख के रूप में लगा. हारिस रउफ ने उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया. इसके बाद देखते ही देखते नेपाल की पूरी टीम 23.4 ओवरों में 104 रनों पर ही सिमट गई.

बाबर ने दूसरी बार बनाए 150 रन

बाबर आजम ने 131 गेंद की पारी में 14 चौके और चार छक्के की मदद से 151 रन बनाये जबकि इफ्तिखार ने 71 गेंद की नाबाद पारी में 11 चौके और चार छक्के की मदद से 109 रन बनाये। इफ्तिखार का यह पहला वनडे शतक है तो वही बाबर सबसे कम पारियों में 19 शतक पूरा करने वाले बल्लेबाज बन गये। बाबर ने अपने 19वें शतक तक पहुंचने के लिए 104 मैच और 102 पारी लिये। इससे पहले यह रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के हासिम अमला के नाम था जो 104 पारी में इस मुकाम पर पहुंचे थे। विराट कोहली अब तीसरे स्थान पर खिसक गये हैं। कोहली 124 पारियों मे अपना 19वां वनडे शतक लगाया था।

ऐसा रहा मुकाबले का हाल

पाकिस्तान के गेंदबाजों की बात करें तो शादाब खान ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. जबकि शाहीन अफरीदी और हारिस राउफ ने 2-2 विकेट अपने नाम किया. इसके अलावा नसीम शाह और मोहम्मद नवाज को 1-1 कामयाबी मिली. इससे पहले पाकिस्तान के लिए कप्तान बाबर आजम ने 131 गेंदों पर 151 रनों की शानदार पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 14 चौके और 4 छक्के जड़े. इसके अलावा इफ्तिखार अहमद ने 71 गेंदों पर नाबाद 109 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और 4 छक्के जड़े. नेपाल के लिए सोमपाल कामी ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके. जबकि करण केसी और संदीप लमिछाने को 1-1 कामयाबी मिली.

Back to top button