हेडलाइन

शिक्षक मोर्चा के आंदोलन की सारंगढ़-बिलाईगढ़ में भी रही गूंज, संयोजक चोखलाल पटेल व डोलामणी मालाकार की अगुवाई में निकली रैली, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

सारंगगढ़ बिलाईगढ़ 20 फरवरी 2023। शिक्षक मोर्चा (पूर्व सेवा गणना) के आंदोलन की गूंज आज पूरे प्रदेश में सुनायी पड़ी। रायपुर से लेकर रायगढ़ और सरगुजा से लेकर बस्तर तक प्रांतीय आह्वान पर जिला मुख्यालयों पर जोरदार प्रदर्शन हुआ। इसी कड़ी में आज सारंगढ़ बिलाईगढ़ में एकदिवसीय प्रदेशव्यापी धरना प्रदर्शन व आंदोलन हुआ। आंदोलन स्थल पर ज़िला संयोजक द्वय चोखलाल पटेल, डोलामणी मालाकार व साथियों द्वारा सरकार की भेदभावपूर्ण पुरानी पेंशन नीति से एलबी संवर्ग के शिक्षकों के साथ हो रहे अन्याय पर अपने-अपने विचारों को रखा गया।

उन्होंने शासन की अस्पष्ट पेंशन नीति का जमकर विरोध किया गया। शासन द्वारा एलबी संवर्ग शिक्षकों के लिए पुरानी पेंशन की गणना 01 जुलाई 2018 से किया जा रहा है जो कि अव्यवहारिक है। इससे पूर्ण पेंशन प्राप्ति हेतु अनिवार्य अर्हता 33 वर्ष की सेवाअवधि किसी भी शिक्षक साथी का पूर्ण नहीं हो रहा है। जब पंचायत विभाग में शिक्षाकर्मी के रूप में सेवाअवधि की गणना की जायेगी तब जाकर एलबी संवर्ग के शिक्षक साथियों को पूर्ण पेंशन का लाभ मिलेगा। साथ ही पूर्व सेवा गणना के बिना क्रमोन्नति, वेतन विसंगति जैसी समस्याओं का समाधान भी नहीं हो रहा है जिससे एलबी संवर्ग के साथियों को भारी आर्थिक हानि हो रहा है। शिक्षक मोर्चा के प्रांतीय रणनीतिअनुसार आज कलेक्टर सारंगढ़ बिलाईगढ़ को मुख्यमंत्री के नाम निम्न मांगों का ज्ञापन सौंपा गया:-

1- पूर्व सेवा (शिक्षाकर्मी के पद पर प्रथम नियुक्ति) के आधार पर पुरानी पेंशन हेतु कुल सेवा की गणना की जावे।
2- पेंशन निर्धारण हेतु अर्हकारी सेवा केंद्र सरकार की तरह 33 वर्ष के स्थान पर 20 वर्ष किया जावे।
3- सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति को दूर किया जावे।
4- पूर्व सेवा अवधि (प्रथम नियुक्ति तिथि) के आधार पर जनघोषणा पत्र के अनुसार क्रमोन्नत वेतनमान प्रदान किया जावे।
5- OPS/NPS हेतु अपरिवर्तनीय विकल्प चयन की अव्यवहारिक समय सीमा में 03 माह की वृद्धि किया जावे। अपनी मांगों व अधिकार के लिए आज के इस रैली व ज्ञापन कार्यक्रम में ज़िला संयोजक द्वय चोखलाल पटेल व डोलामणी मालाकार, कौशल प्रसाद पटेल, अयोध्या प्रसाद जायसवाल, सहित भारी संख्या में शिक्षक साथी भारी संख्या शामिल रहे।

Back to top button