हेडलाइन

प्रमुख सचिव आलोक शुक्ला ने लिखा कलेक्टर को पत्र, 9वीं-12वीं के बच्चों की छात्रवृति के लिए दिये निर्देश

रायपुर 9 जून 2023। स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव ने सभी कलेक्टरों को पत्र लिखा है। पत्र में कक्षा 9वीं से 12वीं के बच्चों के अनुसूचित जातियों अनुसूचित जनजातियों एवं अन्य पिछड़ा वर्ग की छात्रवृत्ति दिये जाने के लिए प्रक्रिया का जिक्र किया है। पत्र में कहा गया है कि छात्रवृत्ति का आवेदन करने वाले प्रत्येक विद्यार्थी के पास आधार नम्बर हो एवं उनका आधार नम्बर उनका बैंक एकाउंट से लिंक हो। छात्रवृत्ति का आवेदन करने वाले प्रत्येक विद्यार्थी का जाति प्रमाण-पत्र चिप्स के सर्वर पर अपलोड किया गया हो जिसे उसके ऑनलाईन आवेदन में लिंक किया जा सके। छात्रवृत्ति का आवेदन करने वाले प्रत्येक आवेदक का आय प्रमाण-पत्र चिप्स के सर्वर पर अपलोड हो जिसे उसे ऑनलाईन आवेदन के साथ लिंक किया जा सके।

पत्र में कहा गया है कि स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा छात्रवृत्ति के ऑनलाईन आवेदन करने का साफ्टवेयर तैयार किया जा रहा है, जो विभाग के पोर्टल पर शीघ्र उपलब्ध होगा। स्कूल खुलते ही कक्षा 9वीं से 12वीं के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग की छात्रवृत्ति हेतु पात्र प्रत्येक विद्यार्थी का आधार नम्बर उसके बैंक एकाउंट से लिंक करने आय प्रमाण-पत्र एवं जाति प्रमाण-पत्र बनावकर उसे चिप्स के सर्वर पर अपलोड करने का कार्य प्रारंभ कर दें और यह कार्य अनिवार्य रूप से 15 जुलाई तक पूर्ण करा लें, जिससे अगले 15 दिन में सभी के आवेदन ऑनलाईन किये जा सके और विद्यार्थियों को समय से छात्रवृत्ति मिल सके।

Back to top button