बिग ब्रेकिंगब्यूरोक्रेट्स

PSC ब्रेकिंग : 171 पदों पर होगी CG PSC की परीक्षा…. सबसे ज्यादा पद DSP व नायब तहसीलदार के… जानिये आवदेन से लेकर पद, उम्र व योग्यता से लेकर पूरी जानकारी

रायपुर 26 नवंबर 2021। CG पीएससी ने सिविल परीक्षा 2021 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। कुल 171 पदों पर होने वाली परीक्षा में सबसे ज्यादा DSP के पद होंगे। इस परीक्षा में डीएसपी के 30 पद, डिप्टी कलेक्टर के 15, फाइनेंस अफसर के 10, सहायक संचालक के 11 पद, लेखा सेवा के 12 पद, सहायक अधीक्षक भू अभिलेख के 10 और नायब तहसीलदार के 30 पदों पर भर्तियां होगी।

69 पद जनरल के होंगे, जबकि अनुसूचित जाति के 23, अनुसूचित जनजाति के लिए 54 और ओबीसी के लिए 25 पद होंगे। प्रारंभिक परीक्षा 13 फरवरी को दो पालियों में होगी। वहीं मुख्य परीक्षा 26, 27. 28 और 29 मई को आयोजित की जायेगी। प्रारंभिक परीक्षा के आनलाइन फार्म 1 दिसंबर से भरा जाना शुरू हो जायेगा, 30 दिसंबर फार्म भरने की आखिरी तारीख होगी।

17 केंद्रों पर प्रारंभिक परीक्षा और 5 केंद्रों पर मुख्य परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। 45 साल तक के परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे।

अगले पेज में जाने के लिए पहले पेज को टच करें और फिर नीचे दिख रहे तीर के निशान को क्लिक करें

[pdf-embedder url=”https://www.newwaynews24.com/wp-content/uploads/2021/11/ADV_SSE_2021_26112021.pdf”]

Back to top button