पॉलिटिकल

Punjab result live: शुरुवात रुझान में पंजाब में कांग्रेस 6 सीट आगे…. AAP 4,BJP 2….और अकाली गठबंधन 2 सीट पर आगे

 

पंजाब 10 मार्च 2022।पंजाब की 117 विधानसभा सीटों पर गुरुवार को सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो गई है. राज्‍य में 20 फरवरी को एक ही चरण में मतदान हुआ था. पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab vidhan sabha election result) में इस बार आम आदमी पार्टी, कांग्रेस, बीजेपी, शिरोमणि अकाली दल और पंजाब लोक कांग्रेस पर सबकी नजरें हैं. नतीजों से पहले मुख्‍यमंत्री चरणजीत सिंह चन्‍नी और आप प्रत्‍याशी भगवंत मान ने गुरुद्वारे में माथा टेका.
पंजाब चुनाव परिणामों के रुझानों में कांग्रेस अब तक 6 सीटों पर आगे चल रही है. इनमें अमृतसर पूर्व सीट, बाबा बकला सीट, बलाचौर सीट, चब्‍बेवाल सीट, मुकेरियां सीट और समराला सीटें शामिल हैं. कांग्रेस ने चरणजीत सिंह चन्‍नी को सीएम कैंडिडेट बनाया है.
पंजाब की 117 सीटों की मतगणना के शुरुआती रुझानों में कांग्रेस 6 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं बीजेपी 2 सीटों पर बढ़त बनाए है. आम आदमी पार्टी 4 सीटों पर आगे है. अकाली गठबंधन 2 सीटों पर बढ़त बनाए है.

Back to top button