बिग ब्रेकिंग

ब्रेकिंग : व्याख्याता पद पर प्रमोशन कब तक मिलेगा ?….शिक्षा मंत्री ने दिया ये जवाब… देखिये पूरी लिस्ट कहां कितने पद प्रमोशन के लिए खाली

रायपुर 14 मार्च 2022। विधायक ममता चंद्राकर ने आज व्याख्याता पद पर प्रमोशन का मामला उठाया। सवाल के जवाब में शिक्षा मंत्री ने बताया कि व्याख्याता पद के प्रमोशन का कुल 7212 पद खाली पड़ा है, इसमें 3636 पद ई संवर्ग का और टी संवर्ग का 3576 पद खाली है। हालांकि इन पदों पर कब तक प्रमोशन हो पायेगा ? मंत्री ने जवाब दिया दिया, इसका समय सीमा बता पाना संभव नहीं है।

ममता चंद्राकर ने पूछा कि राज्य में व्याख्याता ई एवं टी संवर्ग के कुल कितने विषयवार पद खाली पड़े हैं। जिन पर पदोन्नति की जानी है। जवाब में शिक्षा मंत्री ने बताया कि हिंदी के कुल 760 पद खाली पड़े हैं, जिसमें से ई संवर्ग में 485 और टी संवर्ग में 275 पद है।

सबसे ज्यादा गणित पद पर व्याख्याता के सीट खाली है। गणित के ई संवर्ग में 272 और टी संवर्ग में 675 पद , भौतिक में 441 ई संवर्ग में और 492 टी संवर्ग में खाली हैं। सबसे कम पद अर्थशास्त्र में ई संवर्ग में 168 और टी संवर्ग में 49 पद खाली हैं, वहीं इतिहास में है, जिसमें ई संवर्ग में 211 और टी संवर्ग में 63 पद शाही है।

Back to top button