हेडलाइन

Rail News : लिंक एक्सप्रेस में एक्सट्रा कोच, सारनाथ व बिलासपुर-रीवा को मिला अस्थायी ठहराव

रायपुर 2 दिसंबर 2022। रेलवे ने ने चार ट्रेनों में अस्थायी ठहराव दिया है। छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस, बिलासपुर-रीवा के अप एंड डाउन ट्रेन में दो मिनट का अस्थायी ठहराव दिया गया है। दरअसल जबलपुर रेप मंडल के अंतर्गत ऊंचेहरा शहर में परिचय सम्मेल और सामूहिक आदर्श विवाह सम्मेलन को ध्यान में रखते हुए ऊंचेहरा रेलवे स्टेशन में 2 से 6 दिसंबर 2022 तक अस्थायी ठहराव दिया जा रहा है।

कुगदा रेलवे समपार फाटक गेट पर मरम्मत के लिये सड़क यातायात बंद रहेगा

रायपुर रेल मंडल के कुम्हारी -A/केबिन स्टेशनों के मध्य स्थित समपार फाटक कमाक 430(किमी.842/7-9 मिडिल(MID) लाईन) कुगदा रेलवे समपार फाटक पर रेलवे ट्रैक की मरम्मत का कार्य दिनांक 03.12.2022 को सुबह 08:00 बजे से दिनांक 06.12.2022 को सुबह 08:00 बजे तक समपार फाटक पर सड़क आवागमन बंद रहेगा । समपार फाटक की मरम्मत करना रेल यातायात व यात्रियों की संरक्षा की दृष्टि से अति आवश्यक हैं । रेल प्रशासन सभी से सहयोग की आशा करता है।

विशाखापटनम-कोरबा- विशाखापटनम लिंक एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी 3 कोच की सुविधा

रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की बेहतर यात्रा सुविधा व अधिकाधिक यात्रियों को कंफ़र्म बर्थ उपलब्ध कराने हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली गाड़ी संख्या 18518/18517 विशाखापटनम-कोरबा-विशाखापटनम एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी-03 कोच की सुविधा अस्थायी रूप से उपलब्ध कराई जा रही है | यह सुविधा गाड़ी संख्या 18518 विशाखापटनम-कोरबा एक्सप्रेस में दिनांक 01 दिसम्बर से 31 दिसम्बर 2022 तक तथा गाड़ी संख्या 18517 कोरबा-विशाखापटनम एक्सप्रेस में दिनांक 02 दिसम्बर 2022 से 01 जनवरी 2023 तक उपलब्ध रहेगी | इस सुविधा की उपलब्धता से इस गाड़ी में यात्रा करने वाले अधिकाधिक यात्री लाभान्वित होंगे |

Back to top button