बिग ब्रेकिंग

Rain Alert : चक्रवात ‘सितरंग’ मचाएगा कहर….यहां होगी भारी बारिश, तेज हवाएं भी चलेगी, 26 अक्टूबर तक ऐसा ही रहेगा हाल

नयी दिल्ली 25 अक्टूबर 2022। आज देश के कई राज्यों में मौसम बदल सकता है। बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवाती तूफान आज सुबह बांग्लादेश और उससे सटे पश्चिम बंगाल तटीय इलाकों में गुजरने की संभावना है। पूर्वानुमान में जताई संभावना के मुताबिक इसका असर अंतर्राष्ट्रीय सीमा के दोनों तरफ सुंदरबन पर सबसे अधिक पड़ सकता है। मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल के साथ-साथ उड़ीसा के तटीय इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।

इसके साथ ही मौसम विभाग ने ओड़िशा और पश्चिम बंगाल के तटीय इलाके में भारी बारिश की संभावना है। ओडिशा से मॉनसून भले ही लौट चुका है लेकिन राज्य में बंगाल की खाड़ी के ऊपर बनने वाले संभावित चक्रवात के प्रभाव से 25 अक्टूबर को भारी बारिश के आसार हैं. भुवनेश्वर स्थित क्षेत्रीय मौसम केंद्र ने राज्य के कई जिलों में भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है. दिवाली और गोवर्धन पूजा वाले दिन अरुणाचल प्रदेश में भारी वर्षा की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है. 26 अक्टूबर तक असम और मेघालय में जबकि 26 अक्टूबर तक मिजोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश की संभावना विभाग की ओर से जतायी गयी है।

बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना गहरा दबाव रविवार शाम को चक्रवात में तब्दील हो गया और 25 अक्टूबर की सुबह बांग्लादेश तट को पार करने से पहले इसके प्रचंड चक्रवाती तूफान का रूप लेने की संभावना है. थाईलैंड ने इस चक्रवात को ‘सितरंग’ नाम दिया है. आईएमडी के मुताबिक, चक्रवात के सोमवार को प्रचंड चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की संभावना है, जिसमें हवा की गति 90 से 100 किमी प्रति घंटे से 110 किमी प्रति घंटे तक पहुंच जाएगी.

मौसम विभाग ने कहा कि पश्चिम बंगाल के तटीय जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश और उत्तरी तटीय ओडिशा में भारी बारिश होने की संभावना है. रविवार को शाम 5.30 बजे, चक्रवात पश्चिम बंगाल में सागर द्वीप से 580 किमी दक्षिण में और बांग्लादेश में बारीसाल से 740 किमी दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में था. कोलकाता में क्षेत्रीय मौसम केंद्र के उप महानिदेशक संजीव बंदोपाध्याय ने कहा कि यह पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश में फैले सुंदरबन को मुख्य रूप से प्रभावित करेगा क्योंकि मौसमी दशाओं और अमावस्या के दोहरे प्रभाव के कारण ज्वार की लहरें छह मीटर की ऊंचाई तक उठने की संभावना है.

Back to top button