ब्यूरोक्रेट्स

स्कूलों का ताबड़तोड़ इंस्पेक्शन….जिले के सभी SDM ने किया स्कूलों का निरीक्षण…. शिक्षकों को समय पर स्कूल में उपस्थित होने का निर्देश

कांकेर 22 सितम्बर 2022। कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला के निर्देशानुसार जिले के सभी SDM ने आज अपने क्षेत्र के स्कूलों का औचक निरीक्षण किये तथा सभी शिक्षकों को समय पर स्कूल में उपस्थित होने के निर्देश दिये। उनके द्वारा स्कूल खुलने के समय से निरीक्षण प्रारंभ किया गया। एसडीएम चारामा सीएल ओंटी ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने सबसे पहले शासकीय हाई स्कूल चांवड़ी का निरीक्षण किया, जिसमें सभी शिक्षक उपस्थित पाये गये। उक्त शाला के निरीक्षण पश्चात शासकीय प्राथमिक शाला बरकछार का निरीक्षण किया जिसमें सभी शिक्षक उपस्थित पाये गये।

उन्होंने कक्षा में उपस्थित विद्यार्थियों से 12 का पहाड़ा सुनाने के लिए कहा, जिस पर बच्चो ने पहाड़ा पढ़कर सुनाया। उन्होंने निरीक्षण करते हुए शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल लिलेझर पहुंचकर स्कूल का जायजा लिया, जिसमें सभी शिक्षक उपस्थित पाये गये। निरीक्षण के पश्चात एसडीएम चारामा श्री ओंटी ने प्राथमिक शाला बडे़गौरी का औचक निरीक्षण किया, जिसमें सभी शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित पाये गये।


कलेक्टर डॉ प्रियंका शुक्ला के निर्देशन पर एसडीएम भानुप्रतापपुर मनीष साहू ने अपने क्षेत्र के स्कूलों शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला चवेला, हाई स्कूल डांगरा, शासकीय हाईस्कूल हानपतरी, माध्यमिक एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल तुड़गे और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सम्बलपुर का औचक निरीक्षण किया, जिसमें सभी शिक्षक समय पर स्कूल में उपस्थित पाये गये।


एसडीएम पखांजूर के निर्देशन पर तहसीलदार शशि शेखर मिश्रा ने प्राथमिक शाला माहला, प्राथमिक शाला परतापुर, प्राथमिक शाला नवा गोण्डाहुर और प्राथमिक शाला उदयपुर का निरीक्षण किया, जिसमें सभी विद्यालयों के शिक्षक उपस्थित पाये गये। इसी प्रकार नायब तहसीलदार सुनील कुमार ध्रुव ने प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला नाहगीदा, प्राथमिक शाला एवं आंगनबाड़ी केन्द्र ताडहुर का औचक निरीक्षण किया, जिसमें सभी शिक्षक उपस्थित पाये गये तथा आंगनबाड़ी केन्द्र में बारिस के कारण अधिकांश बच्चे अनुपस्थित पाये गये, मिड-डे के गुणवत्ता का जायजा भी लिया गया।


नायब तहसीलदार कमलेश कुमार सिदार ने कोयलीबेड़ा विकासखण्ड के प्राथमिक शाला मेण्ड्रा, प्राथमिक शाला सिकसोड़, प्राथमिक शाला मुरनार, प्राथमिक शाला उदनपुर, प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला जिरमतराई, प्राथमिक शाला सलिहापारा, प्राथमिक शाला कौड़ोसाल्हेभाट, प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला मरदा का निरीक्षण किया गया, जिसमें सभी शिक्षक समय पर उपस्थित पाये गये।


अंतागढ़ एसडीएम के.एस. पैकरा ने अपने क्षेत्र के स्कूलो का निरीक्षण किया जिसमें, प्राथमिक शाला गावड़ेखसगांव, प्राथमिक, माध्यमिक एवं हाई स्कूल मांसबरस और माध्यमिक एवं हाई स्कूल बुलावंड का निरीक्षण किया गया, जिसमें सभी शिक्षक उपस्थित पाये गये बुलावण्ड स्कूल के एक शिक्षक अवकाश पर थे।
अनुविभागीय अधिकारी कांकेर धनंजय नेताम ने प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला बागोड़ का औचक निरीक्षण किया, इस दौरान सभी शिक्षक उपस्थित पाये गये।

Back to top button