हेडलाइन

वेतन विसंगति ब्रेकिंग : सहायक शिक्षक/ समग्र शिक्षक फेडरेशन का जिलेवार प्रदर्शन खत्म … अब विसंगति पर नये आंदोलन के लिए कल बड़ी बैठक ..मनीष बोले- लड़ाई जारी रहेगी

गरियाबंद/रायपुर 24 मार्च 2023। वेतन विसंगति पर सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन एक कदम भी पीछे हटने को तैयार नहीं है। बजट में मायूसी के बाद भी सहायक शिक्षक फेडरेशन ने मनीष मिश्रा की अगुवाई में वेतन विसंगति की लड़ाई को जारी रखने का ऐलान किया है। हालांकि जिलेवार क्रमबद्ध आंदोलन का आज सहायक शिक्षक /समग्र शिक्षक फेडरेशन समापन का ऐलान किया। अपने समापन संबोधन में मनीष मिश्रा ने कहा कि

हमारी लड़ाई हर इंतजार के साथ मजबूत होती जा रही। यही मजबूती हमें मंजिल भी दिलायेगी। वेतन विसंगति दूर करने के लिए हमने सरकार को मजबूर कर दिया है, हमारी ताकत के आगे सरकार को घुटना टेकना ही होगा। वेतन विसंगति तो देना ही होगा, हमने 33 दिनों तक हर जिले में अपनी आवाज पहुंचाई है। जिले-जिले में लोगों बताया है कि सरकार ने हमारे साथ वादाखिलाफी की है, हम कल एक बड़ी बैठक करेंगे, आगे के आंदोलन की रणनीति बनायेंगे। हम हार नहीं मांगेंगे, विसंगति पर लड़ाई जारी रहेगी

मनीष मिश्रा, सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन

कल फेडरेशन की होगी बड़ी बैठक

वेतन विसंगति पर आगे की लड़ाई के लिए सहायक शिक्षक फेडरेशन कल बड़ी बैठक बुलायी है। रायपुर कलेक्टरेट गार्डन में दोपहर 12 बजे से ये बैठक होगी। अध्यक्ष मनीष मिश्रा की अगुवाई में होने वाली इस बैठक के लिए फेडरेशन ने एजेंडा तय कर लिया है। बैठक में इन एजेंडों पर चर्चा होगी

👉 प्रथम नियुक्ति तिथि से वेतन की गणना कर वेतन विसंगति दूर करने हेतु आगामी आंदोलन की कार्ययोजना पर चर्चा।
👉 सदस्यता अभियान की जानकारी जिला प्रभारी (प्रांतीय पदाधिकारी) द्वारा जानकारी प्रस्तुत करना व चर्चा।
👉 अध्यक्ष महोदय के अनुमति से अन्य आमंत्रित विषय पर चर्चा।

इस बैठक में प्रांतीय पदाधिकारियों की मौजूदगी रहेगी।

Back to top button