हेडलाइन

स्कूल का समय बदला : चार जिलों की स्कूल टाइमिंग हुई चेंज… आज बिलासपुर जिले से जारी हुआ आदेश .. देखिये आदेश ..

बिलासपुर 10 जनवरी 2023। छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। शीतलहरी की वजह से तीन दिन की छुट्टी के बाद स्कूल तो फिर से खुल गये हैं, लेकिन स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। कल से लेकर चार जिलों में स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया जा चुका है। रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव के बाद अब बिलासपुर जिले में भी स्कूल की टाइमिंग में बदलाव हुआ है।

ये खबर भी पढ़े – School Timing change: तीन जिलों में स्कूल की टाइमिंग बदली, देखिये कब से कब तक होगा स्कूल का संचालन , आदेश हुआ जारी ..

ठंड की वजह से शासकीय, अशासकीय और अनुदान प्राप्त शालाओं की स्कूल टाईमिंग में बदलाव किया गया है। दो पाली में संचालित होने वाले स्कूलों में सुबह की पाली 8 बजे से शुरू होगी। वहीं दूसरी पाली की कक्षाएं 12.30 बजे से 4.30 बजे तक चलेगी। एक पाली वाली कक्षाएं सुबह 10 बजे से शाम के 4.30 बजेे तक चलेगी।

Back to top button