गैजेट्स

VIVO Smartphone के किलर लुक और फाडू फीचर्स देख Oppo की बोलती हुई बंद,देखे कीमत

VIVO Smartphone के किलर लुक और फाडू फीचर्स देख Oppo की बोलती हुई बंद

VIVO Smartphone के किलर लुक और फाडू फीचर्स देख Oppo की बोलती हुई बंद,देखे कीमत,वीवो स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने बहुत से वेरिएंट में अपने नए-नए स्मार्टफोन मार्केट में लांच किये है आज हम आपको एक ऐसे स्मार्टफोन के बारे में बताने वाले है जिसका कैमरा होगा एकदम सॉलिड और फीचर्स भी होंगे दमदार तो देखे इस स्मार्टफोन की डिटेल-

VIVO Smartphone के किलर लुक और फाडू फीचर्स देख Oppo की बोलती हुई बंद,देखे कीमत

Read Also: घर पर बनाये स्वाद से भरी और हेल्दी पालक आलू टिक्की,देखे रेसिपी

Vivo T3 5G price and availability

  1. Vivo T3 5G भारत दो स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च हुआ है। यह 8GB रैम +128GB स्टोरेज और 8GB रैम+ 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है।
  2. फोन के बेस मॉडल 128 जीबी की कीमत 19,999 रुपये रखी गई है। जबकि 256 जीबी स्टोरेज 21,999 रुपये का है।
  3. फोन के लिए ग्राहकों को कॉस्मिक ब्लू और क्रिस्टल फ्लैक जैसे दो कलर ऑप्शन मिलेंगे।
  4. लॉन्च ऑफर की बात करें तो कंपनी SBI और एचडीएफसी बैंक कार्ड लेनदेन पर 2,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दे रही है। इसके अलावा 3 महीने का नो कॉस्ट EMI विकल्प भी मिलेगा।
  5. इस ऑफर के बाद आप फोन के बेस मॉडल को 17,999 रुपये और 256जीबी टॉप वैरियंट को 19,999 रुपये में ले पाएंगे।
  6. Vivo T3 5G की सेल आने वाले 27 मार्च 12 बजे से ई-कॉमर्स प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट, आधिकारिक वेबसाइट और अन्य रिटेल आउटलेट्स पर शुरू होगा

Vivo T3 5G Attractive Design

Vivo T3 5G फोन के डिजाइन की बात करें तो ब्रांड ने इसमें फ्रंट पर पंच होल फ्लैट डिस्प्ले की पेशकश की है। जबकि बैक पैनल पर पिरामिड शैली में यूनिक डिजाइन नजर आता है कैमरा माड्यूल में ट्रिपल कैमरा सेटअप और एलईडी फ्लैश दिया गया है नीचे की तरफ वीवो की ब्रांडिंग देखी जा सकती है। इसके अलावा फोन के राइट साइड पर पावर और वॉल्यूम बटन हैं।

Vivo T3 5G Specification

  1. 6.67 इंच एमोलेड डिस्प्ले
  2. 120Hz रिफ्रेश रेट
  3. डाइमेंसिटी 7200 चिपसेट
  4. 8GB रैम +256जीबी स्टोरेज
  5. 8GB टर्बो रैम
  6. 50MP रियर कैमरा
  7. 5000mAh बैटरी
  8. 44वॉट फास्ट चार्जिंग
  9. एंड्राइड 14 ओएस

VIVO Smartphone के किलर लुक और फाडू फीचर्स देख Oppo की बोलती हुई बंद,देखे कीमत

डिस्प्ले

Vivo T3 5G मोबाइल में यूजर्स को 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले मिलता है। इस स्क्रीन पर 2400 x 1080 का पिक्सल रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 394PPI पिक्सल डेंसिटी, 91.90% स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो और 1800निट्स तक पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट दिया जा रहा है।

Procecer

Vivo T3 5G में परफॉरमेंस के लिए ब्रांड ने ऑक्टा कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 चिपसेट की पेशकश की है। यह प्रोसेसर 4 नैनोमीटर प्रक्रिया पर बेस्ड है इसमें यूजर्स को 2.8Ghz की हाई क्लॉक स्पीड का मजा मिलेगा। खास बात यह है कि यह गेमिंग सहित अन्य किसी भी ऑपरेशन में बढ़िया है फोन ने ANTUTU प्लेटफार्म पर करीब 734K अंक हासिल किए हैं।

Storag And RAM

डाटा को स्टोर करने हेतु Vivo T3 5G के लिए दो स्टोरेज ऑप्शन आते हैं। यह 8GB LPDDR4X रैम + 128GB स्टोरेज और 8GB रैम +256जीबी UFS2.2 इंटरनल स्टोरेज हैं। इसके साथ ही फोन में 8GB टर्बो रैम का सपोर्ट भी है, जिसकी मदद से यूजर्स 16GB तक रैम की ताकत उपयोग कर सकते हैं।

VIVO Smartphone के किलर लुक और फाडू फीचर्स देख Oppo की बोलती हुई बंद,देखे कीमत

Camra

Vivo T3 5G मोबाइल में यूजर्स को ब्रांड ने ट्रिपल कैमरा सेटअप प्रदान किया है। जिसमें रियर पैनल पर ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का Sony IMX 882 प्राइमरी लेंस और 2 मेगापिक्सल बोकेह कैमरा लेंस और एक फ्लिकर सेंसर मिलता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए मोबाइल में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

Battery

Vivo T3 5G को पावर देने के लिए इसमें दमदार 5000mAh की बैटरी प्रदान की गई है। इसे फटाफट चार्ज करने के लिए कंपनी ने 44वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया है।

Other

अन्य फीचर्स की बात करें तो Vivo T3 5G डुअल सिम 5जी, आईपी54 रेटिंग, डुअल स्टूडियो स्पीकर, वाई-फाई6, ब्लूटूथ, इनडिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे कई फीचर्स से लैस होकर आया है

Operating System

Vivo T3 5G के ओएस की बात करें तो यह लेटेस्ट एंड्राइड 14 आधारित फनटच ओएस 14 के साथ मिलकर काम करता है।

Back to top button