Automobile

भारत में लॉन्च हुई इलेक्ट्रिक सेडान BYD, कंपनी ने दिए ये धांसू फीचर्स, जाने क्या है क़ीमत

चीनी कार निर्माता कंपनी बिल्ड योर ड्रीम (BYD) ने अपनी इलेक्ट्रिक कार BYD Seal को लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती कीमत 41 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है। बता दें कि BYD Seal कार की पहली झलक ऑटो एक्सपो 2023 में दिखाई गई थी। भारतीय कस्टमर्स के लिए कंपनी यह गाड़ी 2 मॉडल में लॉन्च कर रही है। BYD की तरफ से भारतीय बाजार मार्केट में पेश की जाने वाली ये तीसरी इलेक्ट्रिक कार है, इससे पहले कंपनी ने e6 एमपीवी और Atto 3 एसयूवी को पेश किया था। इसमें e6 MPV और Atto 3 Crossover SUV शामिल है। 650 किलोमीटर तक की सिंगल चार्ज रेंज वाली बीवाईडी सील के सभी वेरिएंट की कीमत और खासियत जानें यहां…

बीवाईडी सील के वेरिएंट्स और कीमत
BYD Seal इलेक्ट्रिक कार के डायनेमिक मॉडल की कीमत 41 लाख रुपये, एक्स-शोरूम है। वहीं, BYD Seal प्रीमियम वर्जन की कीमत 45.5 लाख रुपये एक्स-शोरूम है। BYD Seal परफॉर्मेंस वेरिएंट की कीमत 53 लाख रुपयेमएक्स-शोरूम है।

भारत में लॉन्च हुई इलेक्ट्रिक सेडान BYD, कंपनी ने दिए ये धांसू फीचर्स, जाने क्या है क़ीमत

Read more: Bullet को धूल चटाने आ रही नई Rajdoot बाइक, जबरदस्त क्वालिटी  फीचर्स के साथ करेगी राज

इलेक्ट्रिक सेडान बीवाईडी के फीचर्स
बीवाईडी की साइज: इलेक्ट्रिक सेडान बीवाईडी कार की लंबाई 4,800 मिमी, चौड़ाई 1,875 मिमी और उंचाई 1,460 मिमी है।

रियर/ऑल व्हील ड्राइव सेटअप: इस इलेक्ट्रिक कार में रियर/ऑल व्हील ड्राइव सेटअप दिया गया है। कार में बाहर की तरफ LED हेडलैम्प्स, फुल एलईडी टेललाइटिंग और बूमरैंग शेप के LED DRL दिए गए हैं। इस इलेक्ट्रिक कार में 15.6 इंच का रोटेटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल, 10.25 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, हेड-अप डिस्प्ले, सॉफ्ट टच मटेरियल वाला केबिन और वायरलेस चार्जिंग पैड्स दिए गए हैं। पीछे की तरफ लाइट बार. के साथ ही 19 इंच के अलॉय व्हील भी दिए गए हैं।

इंटीरियर: इलेक्ट्रिक सेडान बीवाईडी के इंटीकियर की बात करें तो BYD सील को सेंटर कंसोल में रोटेटिंग 15.6 इंच का इंफोटेनमेंट मिलता है, जिसमें ड्राइवर को 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और हेड-अप डिस्प्ले भी दिया गया है। Atoo 3 की तरह, सील का केबिन भी बेहतरीन है। इसकी पिछली कतार की सीट भी कंफर्टेबल और लग्जरीयस है, जिसे 60/40 के रेश्यो में फोल्ड कर सकते हैं। इसमें ‘हार्ट ऑफ द ओसियन’ थीम वाला क्रिस्टल गियरशिफ्ट दिया गया है। इसमें 9 एयरबैग्स के साथ ही अडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं।

BYD के ख़ास फीचर्स

इस इलेक्ट्रिक कार में मेमोरी के साथ 8-वे इलेक्ट्रॉनिकली एड्जेस्टेबल ड्राइविंग सीट, लेदरेट अपहोल्स्ट्री, डुअल-ज़ोन AC, हीटेड और कूल्ड फ्रंट सीटें, वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, 10 एयरबैग, हिल होल्ड के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), ऑटोमेटिक वाइपर, एक 360- डिग्री कैमरा के साथ एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम टेक्नोलॉजी दिया गया है।

चार रंगों में उपलब्ध: कंपनी ने BYD Seal इलेक्ट्रिक सेडान को कुल चार रंगों आर्कटिक ब्लू, ऑरोरा व्हाइट, अटलांटिस ग्रे और कॉसमॉस ब्लैक में पेश किया है।

बैटरी पैक और परफॉर्मेंस: BYD सील दो बैटरी पैक के साथ पेश किया गया है। इसके लोअर वेरिएंट में 61.44kWh और हायर वेरिएंट में 82.56kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया गया है। दोनों बैटरियों में BYD की पेटेंट ब्लेड तकनीक दी गई है। वहीं, छोटे बैटरी पैक को रियर एक्सल मोटर के साथ जोड़ा गया है। बता दें कि छोटा बैटरी पैक सिंगल चार्ज में 580 किमी तक की रेंज देता है। इसका इलेक्ट्रिक मोटर 204hp की पावर और 310Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

भारत में लॉन्च हुई इलेक्ट्रिक सेडान BYD, कंपनी ने दिए ये धांसू फीचर्स, जाने क्या है क़ीमत

Read more: Oppo A79 5G की अचानक घटी कीमत, मिलती है 5000mAh बैटरी और 50MP का कैमरा,जाने नई कीमत और फीचर्स…

वहीं, हायर वेरिएंट में 82.5kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया गया है, ख़ास बात ये है कि ये वेरिएंट RWD और AWD दोनों कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध हैं. सिंगल मोटर RWD में, 312hp की पावर और 360Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, जबकि डुअल-मोटर AWD कॉन्फ़िगरेशन में यह मोटर 530hp की पावर और 670Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। हायर वेरिएंट सिंगल चार्ज में 650 किलोमीटर तक का रेंज देता है।

चार्जिंग और स्पीड: बीवाईडी सील को 150 किलोवॉट डीसी फास्ट चार्जर सपोर्ट के साथ लॉन्च किया गया है। इसे महज 15 मिनट में 200 किलोमीटर तक की रेंज हासिल करने लायक चार्ज किया जा सकता है। बाद बाकी स्पीड और रेंज की बात करें तो ब्लेड बैटरी टेक्नॉलजी से लैस इस प्रीमियम इलेक्ट्रिक सेडान की सिंगल चार्ज रेंज 510 किलोमीटर से लेकर 650 किलोमीटर तक है।

 

 

 

Back to top button