ब्यूरोक्रेट्स

साहब मेरे साथ करते है गन्दी गन्दी बाते ….. IAS अधिकारी पर महिला ने लगाया ‘मी टू’ के आरोप

चंडीगढ़ 2 नवंबर 2022 पंजाब के एक आईएएस अधिकारी पर ‘मी टू’ के आरोप लगे हैं. सूत्रों का कहना है कि महिलाओं ने इस बारे में राज्य के एक मुख्य सचिव को एक शिकायत पत्र लिखा है जिस पर कार्रवाई करते हुए आईएएस अधिकारी को विभाग के पद से हटा दिया है. महिलाओं ने पत्र में शिकायत की थी कि अधिकारी सचिवालय में तैनात महिलाओं पर आए दिन कमेंट करता रहता है. उनका यह भी आरोप है कि अधिकारी कई बार महिलाओं की कुर्सी पर आकर बैठ जाता था और उन पर आपत्तिजनक टिप्पणियां करता था.

मामले में जांच के दिए हैं आदेश
यह मामला केवल एक ही विभाग का नहीं है अपितु कई विभागों की महिलाओं ने भी आईएएस अधिकारी की शिकायत करते हुए कहा कि यह अधिकतर महिलाओं के आपत्ति जाहिर करने के बाद भी अधिकारी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था. जिस पर इस अधिकारी के खिलाफ मुख्य सचिव को पत्र लिखना पड़ा. उधर शिकायत मिलते ही मुख्य सचिव ने भी त्वरित कार्रवाई करते हुए अधिकारी को अब ऐसे विभाग में तैनात कर दिया है जो जनता के मामलों से सीधा नहीं जुड़ा हुआ है. एक मीडिया रिपोर्ट में मुख्य सचिव वीके जंजुआ के हवाले से कहा गया है कि कि जब मामला उनके पास पहुंचा तो इसकी जांच का निर्देश दिया गया है.

Back to top button