बिग ब्रेकिंग

एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने लिया चार्ज, बोले….समाज के आखिरी वर्ग तक न्याय कि पहुंच हो,सुसंगत धारा में अपराध दर्ज हो हमारी पहली प्राथमिकता होगी…

एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने लिया चार्ज, बोले….समाज के आखिरी वर्ग तक न्याय कि पहुंच हो,सुसंगत धारा में अपराध दर्ज हो हमारी पहली प्राथमिकता होगी…

एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने लिया चार्ज, बोले….समाज के आखिरी वर्ग तक न्याय कि पहुंच हो,सुसंगत धारा में अपराध दर्ज हो हमारी पहली प्राथमिकता होगी…

धमतरी…आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय धमतरी में नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक महोदय आंजनेय वार्ष्णेय (भापुसे.)द्वारा सलामी लेकर पदभार ग्रहण किया गया पदभार ग्रहण करने के बाद पुलिस कार्यालय के अधिकारी/कर्मचारियों से परिचय लेकर सभी से रूबरू हुए।पदस्थापना ग्रहण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह, एवं राजपत्रित अधिकारी एवं स्टॉफ द्वारा नए पुलिस अधीक्षक को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया।

 यह भी पढ़े:-  CG Budget Update: शिक्षा विभाग को मिला सबसे अधिक बजट, जानिये किस विभाग को कितना मिला पैसा, कौन-कौन सी नयी योजना

धमतरी के नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हम ये सुनिश्चित करेंगे कि समाज के आखिरी वर्ग तक न्याय कि पहुंच हो,सुसंगत धारा में अपराध दर्ज करें और न्याय सुनिश्चित कर पायें।नक्सल क्षेत्रों कि अलग चुनौतियां रहती है,मैदानी क्षेत्रों कि अलग चुनौतियां होती है,चूंकि हमारा भी एक सीमा नक्सल प्रभावित है।
वहां जिस प्रकार की भी चुनौतियां आयेगी उस पर न्याय संगत कार्यवाही कि जायेगी।

अपराध पर अंकुश लगाने, बेहतर कानून व्यवस्था एवं बेसिक पुलिसिंग को लेकर निर्देशित किए।
थाना एवं कार्यालय में शिकायत समस्या लेकर आने वाले आवदेकों की परेशानी को सुनकर सरल व्यवहार के साथ उनकी समस्याओं का निराकरण करने हेतु निर्देशित किए गए।

एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने लिया चार्ज, बोले….समाज के आखिरी वर्ग तक न्याय कि पहुंच हो,सुसंगत धारा में अपराध दर्ज हो हमारी पहली प्राथमिकता होगी…

इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह,उप पुलिस अधीक्षक नेहा पवार एसडीओपी. नगरी मयंक रणसिंह,डीएसपी.भावेश साव,रागिनी मिश्रा,डीएसपी. ट्रैफिक मणिशंकर चंद्रा, डीएसपी.परि.विंकेश्वरी पिंदे,थाना प्रभारी धमतरी निरी.ब्रिजेश तिवारी, थाना प्रभारी अर्जुनी निरी राजेश मरई,डीसीबी. प्रभारी निरी.प्रणाली वैद्य, ट्रैफिक निरी.शरद ताम्रकार, उनि.चंद्रकांत साहू, स्टेनो अखिलेश शुक्ला सहित अधिकारी/कर्मचारियों उपस्थित थे।

यह भी पढ़े:- घूमते हुए शख्स को खेत में मिला ‘गड़ा खजाना’,बन गया करोड़पति,जाने क्या है पूरा मामला ?

Back to top button