शिक्षक/कर्मचारी

2012 के बाद नियुक्त हुए सहायक शिक्षक भी सरकार के साथ वार्ता में डेलीगेशन का हिस्सा होंगे…….कल वायरल हुए ड्राफ्ट के बाद नये शिक्षकों का फूटा था गुस्सा

रायपुर 26 दिसंबर 2021। सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति का कथित ड्राफ्ट वायरल होने के बाद सबसे ज्यादा जो शिक्षक नाराज हुए, वो शिक्षक 2012-13 के बाद नियुक्त हुए शिक्षक थे। दरअसल कल जो सोशल मीडिया में ड्राफ्ट वायरल हुआ था, उसके मुताबिक जो स्लैब तैयार किया गया था, उसमें 2012 के बाद नियुक्त हुए शिक्षकों के लिए 2800 का ग्रेड पे रखा गया था, जबकि उससे पूर्व में नियुक्त हुए शिक्षकों का ग्रेड पे 4200 रुपये रखा गया था। इस ड्राफ्ट के वायरल होने के बाद नये सहायक शिक्षकों का गुस्सा फूट पड़ा।

आज धरनास्थल पर पहुंचे 2012 के बाद नियुक्त सहायक शिक्षकों ने फेडरेशन के अध्यक्ष मनीष मिश्रा से मुलाकात की और उनसे पूरे ड्राफ्ट की सच्चाई जाननी चाही। कई जिलों से सहायक शिक्षकों ने मनीष मिश्रा से कहा कि उन्हें प्रतिनिधिमंडल में जगह नहीं दी जा रही है, लिहाजा उनके मन में आशंका है कि कहीं संविलियन की तरह उनके साथ छलावा ना हो जाये।

सहायक शिक्षकों के साथ करीब 10 मिनट की बातचीत के बाद मनीष मिश्रा ने आश्वासन दिया कि अब जो भी प्रतिनिधिमंडल वार्ता करेगा, उसमें 2012 के बाद नियुक्त हुए सहायक शिक्षक भी हिस्सा होंगे। साथ ही ये कहा गयाहै कि जो ड्राफ्ट वायरल हुआ है, वो सही नहींहै। हर शिक्षक का समान ग्रेड पे 4200 रुपये होना चाहिये। जिसके बाद सहायक शिक्षकों ने अपनी रजामंदी फिर से फेडरेशन के साथ होने की बतायी।

Back to top button