स्पोर्ट्स

IND vs WI: सूर्यकुमार यादव की बजाए क्यों दिया जाना चाहिए संजू सैमसन को मौका? लाजवाब है रिकॉर्ड

29 जुलाई 2023 बारबडोस के ब्रिजटाउन में पहला वनडे मैच आसानी से जीतने के बाद टीम इंडिया एक बार फिर मैदान पर उतरेगी. पहले मैच में भारत ने पूरा मैच ही सिर्फ 46 ओवरों में खत्म कर दिया था. एक्सपेरिमेंट्स के बीच भारत ने 5 विकेट से मैच जीतकर सीरीज की शुरुआत की. अब नजरें दूसरे मैच पर है, जो इसी मैदान पर होना है. जीत के बावजूद एक बड़ा सवाल फिर से टीम इंडिया के सामने उभरकर आया- संजू सैमसन को कब टीम में मौका मिलेगा?

सूर्यकुमार यादव ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच में सिर्फ 19 रनों की पारी खेलने में कामयाब हुए. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज के दौरान खेले गए तीनों मैचों में वह खाता भी खोलने में कामयाब नहीं हो सके थे. पिछली 10 वनडे पारियों में सूर्या के बल्ले से सर्वाधिक स्कोर देखा जाए तो वह नाबाद 34 रनों का था. सूर्यकुमार का औसत भी पिछली 10 पारियों में सिर्फ 12.44 का ही देखने को मिला है.

संजू सैमसन का दूसरी तरफ पिछली 10 वनडे पारियों में रिकॉर्ड देखा जाए तो उनका औसत 66 का रहा है. इस दौरान सैमसन ने 2 अर्धशतकीय पारियां खेलने के साथ 5 बार नाबाद भी लौटे हैं. ऐसे में सूर्या की टीम में जगह को लेकर कप्तान रोहित और कोच राहुल द्रविड़ को जल्द फैसला लेना होगा.

वेस्टइंडीज के खिलाफ जब टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया तो उसमें सैमसन का नाम नहीं था. सैमसन की जगह विकेटकीपर-बल्लेबाज इशान किशन को चुना गया और मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी की जिम्मेदारी सूर्यकुमार को दी गई. संजू के टीम में ना होने से फैंस नाराज हो गए और उन्होंने प्लेइंग इलेवन पर सवाल खड़े कर दिए. लोगों का सवाल था कि आखिर 60 से ज्यादा की वनडे औसत रखने वाले संजू सैमसन को क्यों नहीं खिलाया जा रहा है? क्या वजह है कि सैमसन से खराब औसत वाले खिलाड़ियों को मौके पर मौके मिल रहे हैं? आइए हम आपको बताते हैं इसकी वजह.

संजू क्यों बाहर? पहली वजह

इसमें कोई दो राय नहीं है कि संजू सैमसन बेहतरीन खिलाड़ी हैं लेकिन मिडिल ऑर्डर की बात करें तो सूर्यकुमार यादव उनसे थोड़ा आगे जरूर हैं. वजह ये है कि सूर्यकुमार यादव के पास स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ ज्यादा शॉट्स हैं. वो कुछ ऐसे शॉट्स खेलते हैं जिससे गेंदबाजों की लाइन लेंग्थ बिगड़ जाती है और इसका फायदा उनके साथी खिलाड़ी को भी मिलता है. वहीं दूसरी ओर संजू सैमसन स्पिन से ज्यादा पेस बॉलर्स के खिलाफ ज्यादा मारक हैं. शायद यही वजह है कि मैनेजमेंट सूर्यकुमार यादव को बैक कर रहा है.

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में बल्ले से सिर्फ 19 रनों की पारी खेलने वाले सूर्यकुमार यादव के प्रदर्शन पर दूसरे वनडे में सभी की नजरें रहने वाली हैं. यदि सूर्या इस मौके का लाभ उठाने में कामयाब नहीं होते हैं तो उनके लिए एशिया कप और वर्ल्ड कप की टीम में जगह बनाना मुश्किल हो सकता है.

Back to top button