क्राइम

कुएं में मिला 12वीं की छात्रा का शव, फोन पर बात करता था उसी के सरकारी स्कूल का टीचर; रेप के बाद हत्या की आशंका

11 अगस्त 2023 सरकारी स्कूल के 12वीं क्लास में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा का पहले अपहरण किया गया, फिर उसकी हत्या कर दी गई। अपहरण का आरोप छात्रा के ही स्कूल में पढ़ाने वाले टीचर पर है। परिवार वालों ने उस टीचर के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज कराई है। शव बरामद होने के बाद परिवार वालों के साथ मिलकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। आशंका जताई कि अपहरण करने के बाद रेप किया गया है। उसके बाद लड़की की हत्या कर दी गई है। आरोपी टीचर को पुलिस ने हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। उधर, टीचर को स्कूल से सस्पेंड कर दिया गया है। मामला सवाई माधोपुर के बौंली इलाके का है।

नाबालिग के अपहरण का दर्ज हुआ था मामला

यहां पुलिस ने कड़ी मशक्कत करके बालिका का शव ग्रामीणों की सहायता से कुएं से बाहर निकलवाया। लेकिन ग्रामीणों ने शव अपने कब्जे में ले लिया और गांव के सरकारी विद्यालय के परिसर में शव रखकर प्रदर्शन किया जा रहा है। इस मामले में ग्रामीणों और परिजनों में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला है। पुलिस के अनुसार बुधवार शाम को बौंली थाने में बालिका के अपहरण करने का नामजद मामला दर्ज करवाया गया । परिजनों ने गांव के सरकारी विद्यालय के शिक्षक पर बालिका के अपहरण का नामजद आरोप लगाया ।

ग्रामीणों ने विद्यालय स्टाफ को भी सुनाई खरी-खोटी
प्रदर्शनकारियों ने पीड़ित परिवार को एक करोड़ का आर्थिक पैकेज देने, पीड़ित परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने, दोषी अध्यापक को टर्मिनेट कर 302 के तहत प्रकरण दर्ज करने और आरोपी को फांसी की सजा देने सहित कई मांगों को लेकर पोस्टमार्टम का विरोध किया। शाम 5 बजे तक कई मांगों पर सहमति बन गई लेकिन मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग पर सहमति न बन पाने के कारण शव का पोस्टमार्टम नहीं हो सका। इस दौरान ग्रामीणों ने विद्यालय स्टाफ को भी जमकर खरी-खोटी सुनाई।

छात्रा और टीचर के बीच फोन पर होती थी बात
जानकारी के अनुसार आरोपी शिक्षक और मृतका के बीच मोबाइल पर बातें होती थी ऐसे में ग्रामीणों ने रोष प्रकट करते हुए आरोपी शिक्षक के विरुद्ध दुष्कर्म और हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की। बहरहाल पुलिस ने आरोपी शिक्षक को हिरासत में ले लिया है, उससे पूछताछ की गई। मामले को लेकर पुलिस हत्या, सुसाइड, ऑनर किलिंग आदि सभी एंगलो से तथ्य खंगालकर जांच में जुटी हुई है।  

Back to top button