हेडलाइन

27 दिन के भीतर रेप के आरोपी को मिली सजा: 6 साल की मासूम से की थी दरिंदगी, कोर्ट ने सुनायी 20 साल की सजा के साथ जुर्माने की सजा

धमतरी 25 अगस्त 2023। 6 साल के मासूम के साथ ब्लात्कार करने वाले दरिंदे को 27 दिन के भीतर धमतरी पुलिस ने सजा दिलवायी है। मासूम को इंसाफ दिलाने के लिए धमतरी पुलिस ने तूफानी रफ्तार में काम किया, फिर चाहे मामला दर्ज करने की हो, आरोपी की गिरफ्तारी की या फिर चार्जशीट दाखिल करने की। कोर्ट ने बच्ची के साथ दरिंदगी करने वाले आरोपी को 20 साल की सजा हुई है। IG की कमान संभालते ही आरिफ शेख ने महिला और नाबालिग संबंधी अपराधों में तत्परता व संवेदनशीलता के साथ कार्रवाई के निर्देश दिये हैं। IG के निर्देश के मुताबिक जिलों में महिला व नाबालिग संबंध अपराधों पर त्वरित कार्रवाई भी हो रही है।

दरअसल कुरुद में बच्ची की मां ने बच्ची के साथ दुष्कर्म की शिकायत की थी। किशोर सारथी नाम के युवक पर रेप का आरोप था। 29 जुलाई को कुरुद थाने में दर्ज शिकायत के तुरंत बाद ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। FIR के पांच दिन के भीतर ही कुरूद पुलिस ने अदालत में चार्जशीट दाखिल कर दिया। 3 अगस्त को अपर सत्र न्यायाधीश धमतरी एफ़टीएससी ( पॉक्सो) पंकज कुमार जैन की कोर्ट में दाखिल चार्जशीट पर आज कोर्ट ने आरोपी को 20 साल की कारावास और 1000 रुपये के अर्थदंड की सजा सुनायी है।

धमतरी पुलिस ने रायपुर से किया था आरोपी को गिरफ्तार

आरोपी किशोर सारथी साकिन अंगारा थाना कुरूद ,जिला धमतरी का रहने वाला था। कुरूद में उसके खिलाफ 464/23 धारा 376 भादवि०एवं धारा 06 पाक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया था। पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज आरिफ़ शेख़ ने ज़िला धमतरी के दौरा के दौरान दिये गये थे निर्देश की महिला और नाबालिग बच्ची संबंधी अपराधों में न्यायालय से समन्वय बना कर जल्द से जल्द चालान पेश कर पीड़िता को न्याय दिलाया जाये। इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा नाबालिग़ के मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में एवं एसडीओपी कृष्ण कुमार पटेल के नेतृत्व में त्वरित कार्यवाही करते हुए सायबर सहित तीन पुलिस टीम अलग-अलग दिशा में पुलिस टीम रवाना की गई। जो आरोपी भागने के लिए पचपेड़ी नाका रायपुर में बस की तलाश करते मिला। जहां से आरोपी को गिरफ्तार किया गया था।

Back to top button