शिक्षक/कर्मचारी

शिक्षिका का दो-दो बार पोस्टिंग हुआ संशोधित, RTI की जानकारी में खुलासा, संशोधन के नाम पर हुआ बड़ा खेला

रायपुर 19 अक्टूबर 2023। शिक्षक प्रमोशन संशोधन में अजीबो-गरीब कांड हुए हैं। सूचना के अधिकार के तहत मांगी गयी जानकारी में इस बात का खुलासा हुआ है कि एक ही शिक्षिका का प्रमोशन के बाद एक बार नहीं दो-दो बार संशोधन हुआ। बालोद के अर्जुंदा के रहने वाले हिरेंद्र कुमार ने सूचना के अधिकार के तहत पदोन्नति के बाद संशोधन किये गये दुर्ग संभाग के शिक्षकों की सूची मांगी थी। 146 पन्नों से आदेश हिरेंद्र कुमार को उपलब्ध कराये गये।

उन संशोधनों में एक नाम जागृति द्विवेदी का भी है। जानकारी के मुताबिक पूर्व माध्यमिक शाला अछोटी में पदस्थ शिक्षिका का प्रमोशन के उपरांत पदांकन पूर्व माध्यमिक शाला सिघौरी खैरागढ़ हुआ। संशोधन के बाद 14 मार्च 2022 को उनकी पदस्थापना पूर्व माध्यमिक विद्यालय डौकीडीह गुंडरदेही किया गया। लगता ये स्कूल शिक्षिका को पसंद नहीं आया, जिसके बाद 28 अप्रैल 2022 एक बार फिर उनका संशोधन आदेश जारी किया गया। इस बार उनका संशोधन पूर्व माध्यमिक शाला पाथरिया मेडेसरा धमधा किया गया।

आपको बता दें कि कुछ महीने पहले राज्य सरकार ने झटके से 2700 से ज्यादा शिक्षकों की संशोधित हुई पोस्टिंग को निरस्त कर दिया था। पोस्टिंग की निरस्तीकरण की सुनवाई नहीं होने के बाद प्रभावित शिक्षकों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। जिसके बाद हाईकोर्ट ने स्टेटस मेंटेन रखने का आदेश दिया है। फिलहाल हाईकोर्ट के फैसले पर सभी शिक्षक इंतजार कर रहे हैं। इधर कई संशोधन प्रभावित शिक्षकों राज्य सरकार के आदेश के बाद अधर में लटक गये हैं। उन्हें वेतन भी नहीं मिल पा रहा है।

Back to top button