बिग ब्रेकिंग

सोनाली फोगाट मामले में गृह मंत्रालय ने सीबीआई जांच की दी मंजूरी….

नई दिल्ली 12 सितंबर 2022 : टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट की संदिग्ध हालात में मौत मामले की अब सीबीआई जांच करेगी। इस केस में लगातार सीबीआई जांच की मांग पर गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने पहले सिफारिश की। अब सीबीआई जांच पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है। यानी अब सीबीआई ये पता लगाएगी कि आखिर सोनाली फोगाट की मौत कैसे हुई।

सोनाली फोगाट मामले में गृह मंत्रालय की तरफ से सीबीआई जांच की मंजूरी दे दी गई है। बेहद ही लंबे समय से CBI जाँच की मांग की जा रही थी, कई दिनों बाद आज गृह मंत्रालय ने सीबीआई को जांच के निर्देश दे दिए हैं। सोनाली फोगाट का परिवार लगातार इस मामले में सीबीआई जांच चाहता था, दो बार सीएम मनोहर लाल खट्टर से भी मुलाकात की गई थी।

जानकारी के लिए बता दें कि गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने गृह मंत्रालय को एक चिट्ठी लिखी थी। उस चिट्ठी के जरिए मांग की गई थी कि सोनाली फोगाट के मामले में सीबीआई जांच हो। अब खबर ये आ रही है कि गृह मंत्रालय ने सीबीआई जांच की सिफारिश को मान लिया है। अटकलें तो पहले से लग रही थीं कि ये मामला सीबीआई के पास जा सकता है, अब उस पर मुहर भी लगा दी गई है।

असल में सोनाली की मौत को लेकर लगातार संस्पेंस बना हुआ था। शुरुआत में जब 23 अगस्त को गोवा में सोनाली फोगाट की मौत हुई थी तब पुलिस ने इसे हार्ट अटैक बताया था। इसके बाद परिवार के लोगों ने इस केस में रेप और ब्लैकमेलिंग का दावा करते हुए सोनाली के पीए सुधीर पाल सांगवान और उसके दोस्त सुखविंदर पर आरोप लगाया और पुलिस में शिकायत की तब हत्या की रिपोर्ट दर्ज हुई।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और कर्लीज बार के सीसीटीवी में ड्रग्स की बात सामने आई. ये भी पता चला कि सोनाली फोगाट के शरीर पर 46 से ज्यादा चोट के निशान मिले थे। लेकिन फिर भी जांच में पूरी बात सामने नहीं आई। इधर, सोनाली का परिवार लगातार सीबीआई जांच की मांग कर रहा था। इस पर आखिरकार गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने सीबीआई जांच की सिफारिश की. जिसे अब गृहमंत्रालय ने मंजूरी दे दी।

Back to top button